Allu Arjun Arrested: संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Allu Arjun Arrested: संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार

अल्लू अर्जुन गिरफ्तार: संध्या थिएटर हादसे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

67c38a88 7ed5 4e3e 8877 aa1c1728f294

4 दुसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी

1946296 pushpa stampede

इस भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी

04122024Pushpa 2 02

 साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे

😍♥️

पुलिस ने इस मामले के चलते अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था

388988 1869997 policemadeelaboratebandobastbeforesandhyatheatreonthursday

पुलिस ने थिएटर मालिक समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया था

Allu Arjun 2

13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में ‘पुष्पा 2’ के एक्टर और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है

116025995

आपको बता दें ‘पुष्पा-2’ फिल्म का प्रमोशन करने संध्या थिएटर पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ

Untitled design 19 2024 12 cefb3e4ba8a1d338b38693991ee6265c

अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार के प्रति दुख जताते हुए परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा किया था

PTI12052024000012B

साथ ही परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान भी किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।