घर के पीछे देखे Aliens, इंसानों से बिल्कुल अलग आए नजर, परिवार ने सुनाई आपबीती, जानकर लोग हुए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर के पीछे देखे Aliens, इंसानों से बिल्कुल अलग आए नजर, परिवार ने सुनाई आपबीती, जानकर लोग हुए हैरान

परिवार ने मई में पुलिस को फोन किया और कहा कि उन्होनें एलियंस को देखा है। उन्हें पूरा

अमेरिका की संसद में एलियंस की लाश दिखाई दी, जिससे पूरी दुनिया हैरान है। विशेषज्ञ भी इसका मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। उस बीच, लास वेगास में एक परिवार ने कहा कि बाहरी लोग मतलब कि एलियंस कुछ समय पहले धरती पर आए थे, जिससे लोगों के बीच खलबली मच गई है। 8–10 फीट लंबे एलियन को उन्होनें घर के पीछे देखा है। अपने दावे के पक्ष में कुछ चित्र भी उनके जरिए दिखाए गए है। 
क्या है एलियंस के पीछे का रहस्य?
1694691570 untitled project 2023 09 14t170951.308
एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने मई में पुलिस को फोन किया और कहा कि उन्होनें एलियंस को देखा है। उन्हें पूरा यकीन है कि वे एलियन ही थे। जो परिवार को अपनी बड़ी आँखों से घूरकर देख रहे थे। वे मनुष्य नहीं थे। 100 % मनुष्य नहीं थे। साथ ही, एक इंटरव्यू में कुछ ड्राइंग बनाकर दिखाया कि वे देखने में कैसे नजर आ रहे थे।
देखने में इंसानों से थे पूरी तरह अलग 
1694691594 untitled project 2023 09 14t171013.904
परिवार के सबसे छोटे बेटे जोशुआ का कहना है कि मुझे विश्वास है कि मैंने कुछ ऐसा देखा जो पृथ्वी से तो बिल्कुल नहीं है। घर के पीछे वाली जगह में दो बड़े एलियंस उतरे वो भी अपने स्पेसशिप से बाहर निकले। वे अजीब लग रहे थे। वे बाड़ पर चढ़ रहे थे जब हम बाहर आए उन्हें देखने तब। उनकी लंबाई सामान्य लोगों से अधिक थी। उनके दांत और कान चमकदार एंटीना की तरह दिख रहे थे। देखने से लग रहा था कि जैसे उनके पास नाक ही नहीं है। 
एलियंस के घूमने की आवाज़ सुनाई दी 
1694691619 untitled project 2023 09 14t171039.390
एंजल ने कहा कि हमने आसमान से कुछ गिरने की आवाज सुनी, जिसमें एक अलग तरीके की रोशनी भी देखी गई है। ऐसा लगा कि कोई बम या भारी चीज जमीन पर गिरी है। जब हम देखा, पीछे सब कुछ धुंधला दिखाई दिया। फिर कुछ लोगों का टहलना सुनाई दिया। एक एलियन अपने स्पेसशिप से बाहर निकला। उनके पास एक गेंद थी, जिससे प्रकाश निकलता था। एक एलियन अपने पैर मोड़कर खड़ा हुआ भी नज़र आया। एलियन की शक्ल के बारें में ज़िक्र करते हुए उसने कहा कि उनके पैर अजीब लग रहे थे। आंखों और चेहरे दोनों काफी बड़े थे। उसका पेट हिलता हुआ देखकर मैं उसकी तेज और गहरी सांसें सुन प् रहा था।आपको बता दें कि उपहास के डर से परिवार अंडरग्राउंड हो गया था। महीनों तक ये परिवार अनजान रहा। इतने समय बाद जा कर इन लोगों ने अब पूरी कहानी बता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।