AI ने Lata Mangeshkar की आवाज में बनाया राम भजन गाना, देंखे वीडियो-RamMandir PranPratishta AI Made Song
Girl in a jacket

AI ने Lata Mangeshkar की आवाज में बनाया राम भजन गाना, देंखे वीडियो

RamMandir PranPratishta AI Made Song

RamMandir PranPratishta AI Made Song: सोशल मीडिया पर AI का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें AI द्वारा लता मंगेशकर की आवाज में ‘राम भजन’ तैयार किया गया है, जिसे सुनकर लोगों ने आपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ कहते दिखे कि इसमें लता दीदी का जादू नहीं है।

RamMandir PranPratishta AI Made Song

कुछ ही घंटों में होगी प्राण प्रतिष्ठा

कुछ ही घंटों में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही है। पूरे देश में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। तमाम कलाकार भी इस मौके पर गाना लिख रहे हैं, गा रहे हैं। इसी बीच एक भजन (RamMandir PranPratishta AI Made Song) खूब वायरल हो रहा है, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे, राम आएंगे। क्या आपने इस भजन को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में सुना है?

RamMandir PranPratishta AI Made Song

AI ने बनाया लता मंगेशकर की आवाज में भजन

AI ने अब तक कई ऐसे वीडियो और फोटोज शेयर किए है जो भूत और भविष्य की स्थिति को दिखाते हैं। वहीे हाल ही में AI ने एक राम भजन (RamMandir PranPratishta AI Made Song) को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में पेश किया है। यह राम भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लता मंगेशकर की आवाज में इस भजन को सुनकर लोग इसे अद्भुत बता रहे हैं।

Courtsey : वीडियो को एक्स पर @ranvijayT90 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों के आए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद इस पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा कि सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है, असली वाला(RamMandir PranPratishta AI Made Song) तो मैं कभी सुनता ही नहीं था पर इसे पूरा सुना। एक ने लिखा कि इस भजन को गाने वाले प्रेम भूषण जी की आवाज में यह गाना सबसे अच्छा लगता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।