Kishore Kumar's Voice In AI : AI ने बनाया Kishore Kumar की आवाज़ में सुरीला गाना, लोगों ने जमकर लुटाया प्यार
Girl in a jacket

AI ने बनाया Kishore Kumar की आवाज़ में सुरीला गाना, लोगों ने जमकर लुटाया प्यार

Kishore Kumar's Voice in AI

Kishore Kumar’s Voice in AI : किशोर कुमार एक बेहद ही मशहूर गायक हैं जिन्हें बहुत से लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। आज भी लोग किशोर कुमार की खूबसूरत गायकी को बेहद पसंद करते हैं। इसलिए आजकल के गायक भी इसी तरह से गाने गाने की कोशिश करते हैं और उनके गानों की धुनों को फॉलो करते हैं। AI के इस एडवांस ज़माने में एक वीडियो है जो सोशल मीडिया (Kishore Kumar’s Voice in AI) पर बहुत वायरल हो रहा है।

Kishore Kumar's Voice in AI
Kishore Kumar’s Voice in AI

जमकर वायरल हो रहा ये गाना

 

इस वीडियो में क्रिकेटर धोनी पर बनी हुई फिल्म एम. एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे मैं.. करता हूं गाना लिया और उसे ऐसे बनाया जैसे किशोर कुमार ही इस गाने को गा रहे हों। यह वीडियो देखने और सुनने में इतना रियलस्टिक लगता है कि लोग इसकी तारीफ़ (Kishore Kumar’s Voice in AI) करते नहीं थक रहे हैं।

Kishore Kumar's Voice in AI
Kishore Kumar’s Voice in AI

हाल ही में इस तरह का एक और वीडियो सामने आया था, जहां एआई का इस्तेमाल करके एक गाने ‘अगर तुम साथ हो’ की ध्वनि बनाई थी और इसमें ऐसा लग रहा था जैसे कि इसे लता मंगेशकर द्वारा गाया जा रहा हो।

यहां देखें ये मनमोहक वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 4th White (@4thwhitedigital)

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @4thwhitedigital नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

किशोर कुमार की आवाज़ (Kishore Kumar’s Voice in AI) वाला ये गाना ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसा मैं.. करता हूं’ इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @4thwhitedigital नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में किशोर कुमार लिप्सिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं हालाँकि उनका ये वीडियो किसी और गाने का हैं। इस क्लिप को बैकग्राउंड के तौर पर लिया गया हैं। वीडियो के बीच में अमिताभ बच्चन और वीडियो बनाने वाले लोगों के फुटेज भी जोड़े गए हैं। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद (Kishore Kumar’s Voice in AI) किया जा रहा है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Untitled Project 2024 02 18T083729.070

एआई द्वारा बनाया गया किशोर कुमार का ये वीडियो बहुत पॉपुलर (Kishore Kumar’s Voice in AI) हो रहा है और बहुत से लोग इसे पसंद कर रहे हैं। बहुत से लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि, ‘AI का जन्म ही इसलिए हुआ था। दूसरे ने तारीफ करते हुए पूछा कि, ये गाना पांच घंटे जितना लंबा क्यों नहीं है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘यहां तक कि AI भी किशोर कुमार की आवाज को कॉपी नहीं कर पाया। लोग वीडियो की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि AI इस तरह की चीजें बनाने में मददगार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।