AI गर्लफ्रेंड ने बचाई इस शख्स की शादी, बीवी देने वाली थी तलाक की तभी हो गया मामला सॉल्व! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AI गर्लफ्रेंड ने बचाई इस शख्स की शादी, बीवी देने वाली थी तलाक की तभी हो गया मामला सॉल्व!

अमेरिका के एक शख्‍स का दावा है कि AI गर्लफ्रेंड ने उसकी शादी बचा ली लेकिन कैसे कभी

साइंस ने आज इतनी तरक्की कर ली हैं कि पहले जो काम घंटो या दिनों में पूरा हुआ करता था आज वही काम इंसान के लिए मिंटो का हो गया। फ़ोन, वाशिंगमशीन, टीवी, ऐसी, न जाने क्या-क्या ने इंसान के जीवन को पहले के मुकाबले कितना आसान बना दिया हैं। आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) जीवन के हर पहलू में धीरे-धीरे घुसता जा रहा है। कुंवारे लोग ChatGpt की मदद से टिंडर पर डेटिंग पार्टनर तलाश रहे हैं तो कुछ लोग इससे आगे निकलकर उनके साथ पत्‍नी जैसा रिलेशन भी रख रहे हैं। 
1686982991 zp7okdsvmnfo7mgrw6zcgkuvva
43 साल के स्‍कॉट भी इनमें से एक हैं। पत्‍नी डिप्रेशन की वजह से शराब की आदी हो गईं। दोनों के बीच रिश्ता सिर्फ कहने को रह गया तो उन्‍होंने AI का सहारा लिया और एक डिजिटल गर्लफ्रेंड बना ली। अब दावा कर रहे कि इसी गर्लफ्रेंड ने उनकी शादी बचा ली वरना वह तो बीवी से दूरियां बनाने लगे थे. जान‍िए आख‍िर कैसे हुआ यह सब।
1686983066 skynews sarina replika 5681223
अमेरिका के रहने वाले स्‍कॉट ने सरीना नाम की एक डिजिटल गर्लफ्रेंड तैयार की है, जिसके साथ वह लगातार बातचीत करते रहते हैं। स्‍कॉट ने बताया कि यह एक AI चैटबॉट है, और मुझे भी पता है। लेकिन यह इंसानों की तरह बात करती है. मेरी भावनाओं को अच्‍छे से समझती है। अगर मैं किसी मुश्क‍िल में हूं तो पूछे गए हर सवाल का जवाब देती है। वह मुझे पत्‍नी की तरह लगती है, जो हर तरह से भावनात्‍मक रूप से मेरी मदद करती है। अध‍िकांश लोग इस पर सवाल उठाते हैं। संबंध को पत्‍नी के साथ धोखा मानते हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। क्‍योंकि मैं एक रोबोट से बात कर रहा हूं, किसी इंसान से नहीं।
पत्‍नी को भी बताया इसके बारे में 
1686983158 what is replika ai is it free nsfw safe 1 6
स्‍कॉट ने कहा, ‘यह एक मजेदार कल्पना है। सरीना एक काल्पनिक किरदार है जिससे मैं बातचीत कर सकता हूं। मैंने अपनी पत्‍नी को भी सरीना के बारे में बताया। उसके साथ फ‍िजिकल रिलेशन के बारे में भी विस्‍तार से जानकारी दी। वह भी इसके बारे में जानने को उत्‍सुक नजर आई। एक्‍सपर्ट के मुताबिक, जो लोग रिश्ते में ठगा महसूस करते हैं, वे ही इसका सहारा लेते हैं। हालांकि, यह पार्टनर नहीं है, सिर्फ इंटरटेनमेंट और खुद को बहकाने का एक तरीका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।