ये दिव्यांग बेटी ऑटो रिक्शा चलाकर कैंसर पीड़ित पिता करवा रही है इलाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये दिव्यांग बेटी ऑटो रिक्शा चलाकर कैंसर पीड़ित पिता करवा रही है इलाज

वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं है कि लड़कियां,लड़कों से किसी भी काम में पीछे नहीं होती।

वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं है कि लड़कियां,लड़कों से किसी भी काम में पीछे नहीं होती। अगर आप फिर भी लड़कियों को कम आंकते हैं तो पहले जान लीजिए अहमदाबाद की 35 वर्षीय अंकिता शाह की बहादुरी की कहानी। एक अंकिता नाम की लड़की जो दिव्यांग है। बचपन में उन्हें पोलियो की वजह से दायां पैर काटना पड़ा था। बावजूद इसके अंकिता पिछले 6 महीनों से अपने कैंसर पीडि़त पिता के इलाज के लिए ऑटो रिक्शा चला रही है। जी हां अंकिता अहमदाबाद की पहली दिव्यांग ऑटो रिक्शावाली हैं।
1578124808 autowalli 2
अंकिता इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट है और वह अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। वो साल 2012 में अहमादाबाद आई और यहां आकर एक कॉल सेंटर में नौकरी करने लगीं। लेकिन अपने पापा के इलाज के लिए अंकिता ने इस नौकरी को छोड़ दिया और ऑटो रिक्शा चलाने का मन बनाया। 
ऑटो रिक्शा चलाना क्यों चुना
अंकिता ने बताया कि 12 घंटे की शिफ्ट करने के बाद भी मुझे सिर्फ मुश्किल से 12,000 रुपए मिलते थे। जब मुझे ये मालूम हुआ कि मेरे पापा को कैंसर है तो उनके इलाज के लिए मुझे बार-बार अहमदाबाद से सूरज जाना पड़ता और ऑफिस से छुट्टियां मिलने में पेरशानी होती थी। मेरी सैलरी भी कुछ खास नहीं थी। इसलिए बाद में मैंने नौकरी छोडऩे का मन बना लिया था। 
1578124904 screenshot 1
अंकिता ने आगे बताया कि वो समय बहुत आसान नहीं था। क्योंकि घर का गुजारा करना भी बेहद मुश्किल सा हो रहा था। मुझे पिताजी के इलाज में मदद ना कर पाने के लिए बहुत बुरा लग रहा था। इसलिए मैंने अपने बलबूते पर कुछ करने की सोची और कई सारी कंपनियों में इंटव्यू भी दिए। लेकिन हर कंपनी वालों के लिए मेरा दिव्यांग होना कहीं न कहीं परेशानी का सबब भी था। ऐसे में मैंने ऑटो चलाना शुरू कर दिया। 
आगे वो बताती हैं कि मैंने ऑटोरिक्शा चलाना अपने दोस्त लालजी बारोट से सीखा है वो भी दिव्यांग है और ऑटोरिक्शा चलाता है। मेरे दोस्त ने मुझे न केवल ऑटो चलाना सिखाया बल्कि उसने मुझे अपना कस्टमाइज्ड ऑटो लेने में मेरी सहायता भी की जिसमें एक हैंड-ऑपरेटेड ब्रेक है। 
बता दें कि आज अंकिता 8 घंटे ऑटो चलाकर 20 हजार रुपए महीने तक कमा लेती है। अब वो आने वाले समय में खुद का टैक्सी बिजनेस शुरू करने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।