सोशल डिस्टेंसिंग में अब जूता करने वाला है आपकी मदद, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी होगा कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल डिस्टेंसिंग में अब जूता करने वाला है आपकी मदद, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी होगा कम

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरी दुनियाभर में लॉकडाउन किया हुआ है। वैसे इस वायरस से बचने

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरी दुनियाभर में लॉकडाउन किया हुआ है। वैसे इस वायरस से बचने के लिए और खुद को सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बेहतर तरीका बता रहे हैं। खैर,ऐसे हालात में सोशल डिस्टेंसिंग वाला माहौल हर जगह लागू होना सबसे ज्यादा जरूरी है जिसके लिए लोग तरह-तरह के आईडियास भी निकाल रहे हैं। 
1591094956 32
ताकि वह कोरोना को हरा कर ये लड़ाई जीत सके। इतना ही नहीं रोमानिया के लोगों ने तो अब कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग वाले जूते पहनने भी शुरू कर दिए हैं। वैसे ये जूते इतने लंबे तो हैं कि इससे खुद को लोगों से दूर रखने में अच्छी खासी मदद मिल रही है।
1591094968 30
बता दें कि रोमानिया के क्लूज शहर के रहने वाले जूता निर्माता ग्रेगरी लूप ने इन जूतों का निर्माण  किया है। उन्होंने इस जूते को इस तरह बनाया है कि जूतों का अगला हिस्सा काफी लंबा हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग नियम का सही तरह से पालन हो सके। इसके अलावा इन जूतों के लुक और कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बता दें ये नार्मल जूतों से करीब तीन गुना लंबे हैं।
1591094980 29
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर इस तरह नए जूते बनाने वाले लुप पिछले 39 वर्षों से जूते बनाने का काम कर रहे हैं। खास बात ये जूते यूरोपीय साइज 75 नंबर में आते हैं। इन जूतों को लेकर लुप का कहना है इन जूतों को पहनने के बाद लोगों के बीच करीब एक-डेढ़ मीटर की दूरी आराम से कायम रहेगी।
1591094992 31

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।