बत्तख की जबरदस्त एक्टिंग देख जनता बोली ये तो ऑस्कर की हक़दार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बत्तख की जबरदस्त एक्टिंग देख जनता बोली ये तो ऑस्कर की हक़दार

एक मासूम सी बत्तख ने अपने प्यारे से इस अनोखे अंदाज की वजह से दुनिया को चौंका दिया

एक मासूम सी बत्तख ने अपने प्यारे से इस अनोखे अंदाज की वजह से दुनिया को चौंका दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक बत्तख है जो जमीन पर ऐसे धराशाही पड़ी हुई कि उसके पास खड़ा एक डॉगी क्या उसे ये वीडियो देखने वाले लोग भी बत्तख को मृत समझ लेते हैं। लेकिन जैसे ही वह डॉगी वहां से चला जाता है तो बाद में अचानक से बत्तख भी चुपचाप वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती है। 
1567673128 screenshot 7
देखें बत्तख की जोरदार एक्टिंग
विडियो को @gnuman1979 नाम के ट्विटर यूजर ने 18 अगस्त को शेयर किया। उन्होंने विडियो के कैप्शन में लिखा, मरने की बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस बत्तख को ऑस्कर दिया जाता है।
इस वीडियो को 42 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा
पब्लिक को ये वायरल वीडियो इस कदर पसंद आ रही हैं कि अब तक इस वीडियो को करीब 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि वीडियो पर 57.9 हजार री-ट्वीट और करीब 3 लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं।
1567673425 screenshot 8
इसे तो मिलना चाहिए ऑस्कर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।