सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितनी वीडियो वायरल होती है। वीडियो जो कुछ भी अजीबो-गरीब हरकतें होती हैं वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं, जिसकी वजह से वो वायरल हो जाती है। आप भी अगर सोशल पर एक्टिव रहते हैं तो आपकी फीड में भी ऐसी कईवायरल वीडियो आ ही जाती होंगी। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति ने खून चूसने वाले वाले मच्छरों से बचने के लिए गज़ब की तरकीब ढूंढ निकाली हैं। आपने देखा होगा कुछ लोग मच्छरों से बचने लिए ऑल आउट जलाते हैं, मॉस्किटो कॉइल जलाते हैं या मच्छर मारने वाली अगरबत्ती जलाते हैं। लेकिन इस शख्स ने 1-2 नहीं बल्कि 10-12 कॉइल जलाई हैं। ये वीडियो देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि लोग ऐसे जुगाड़ लाते कहां से होंगे। आइए बताते हैं आपको कि इस वायरल वीडियो में क्या है।
मच्छर को चकमा देने की तरकीब
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने अपने सोने के लिए एक बॉक्स तैयार किया हुआ हैं। बॉक्स के ऊपरी हिस्से को नेट से कवर किया हुआ हैं और साथ ही दीवार से एक रस्सी को बांधकर उसमें 1-2 नहीं बल्कि 10-12 कॉइल जलाई हुई हैं। उन कॉइल्स को जलाकर व्यक्ति उस बॉक्स में सो जाता हैं। पहले मच्छर उस व्यक्ति को टॉर्चर करते होंगे लेकिन अब उसने भी मच्छरों को टॉर्चर करने की तरकीब निकाल डाली। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया जो वायरल हो गया।
Source : @studentgyaan
वीडियो को देख क्या बोले लोग ?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट ने शेयर किया हैं। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा ‘मच्छर तो नहीं मरेंगे लेकिन ये जरूर मर जाएगा’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘डर में जी रहा है मच्छर समाज’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘भाई ने फुल सिक्योरिटी के साथ सोने की तैयारी कर रखी हैं।’