उर्फी जावेद के बाद अब सामने आया ये उर्फा जावेद, डेकोरेटिव आइटम से बना डाली ड्रेस लेकिन बाद में नाचते-नाचते हुआ नंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद के बाद अब सामने आया ये उर्फा जावेद, डेकोरेटिव आइटम से बना डाली ड्रेस लेकिन बाद में नाचते-नाचते हुआ नंगा

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं इसके कई उदाहरण तो हम

कुछ समय पहले तक फिल्मी जगत के कपड़ो के चर्चे ना जाने कहा-कहा तक किये जाते थे। लोग एक्टर और एक्ट्रेसेस के फैशन को फोलो किया करते थे। लोग ऐसे कपड़े पहनते थे जो बॉडी को सूट करे। उसकी फिटिंग से लेकर फैब्रिक के कम्फर्टेबल होने का ध्यान रखते थे। लेकिन समय के साथ फैशन की परिभाषा ही बदल गई। चाहे रणवीर सिंह द्वारा पहना जाने वाला स्कर्ट हो या किसी मेल द्वारा फीमेल ड्रेस को कैरी करना। फैशन की डेफिनेशन एक दम से बदल चुकी हैं। इसके बाद रही-सही कसर पूरी की उर्फी जावेद ने उनके फैशन ने तो मानो जैसे फैशन की दुनिया का रुख ही बदल कर रख दिया हो।
जी हां, आज के समय में उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर हर कोई उसे उसके फैशन स्टेटमेंट की वजह से जानता है। चाहे तार हो या कोई भी पुराना अखबार, या फिर हो कोई भी फोटोग्राफ उर्फी जावेद किसी भी चीज से ड्रेस बनाकर पहन लेती है और अपने फैशन को प्रेजेंट करती हैं। उसके कपड़े जितने कम होते हैं, उसे उतनी ही चर्चा मिलती है। अब सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की जगह उर्फा जावेद का वीडियो वायरल हो रहा है। 
कपड़े की जगह पहनी डेकोरेटिव आइटम 

पहले के समय में आपने पार्टियों में लटकी रंगीन झालर देखी होगी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने कपड़े की जगह इन्हीं झालरों से अपनी ड्रेस बना ली। इसके बाद उसे पहनकर डांस वीडियो बना लिया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि शायद ये उर्फा जावेद है। लोगों को ये वीडियो देखने के बाद हंसी रोकने में काफी दिक्कत हुई।
गिरती गई झालर पर नाचता रहा ये मेल उर्फी 
1685254765 screenshot 4
शख्स की ड्रेस जितनी अजीब थी, उससे भी अजीब उसका डांस था। जितनी बार वो कमर लचकाता, उतनी बार उसके कपड़े से एक एक झालर नीचे गिरता जाता। अगर उसने पूरे गाने पर डांस किया होता तो नंगा ही हो जाता। वीडियो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पवार शेयर किया गया, जहां लोगों ने इसपर जमकर कमेंट किया। कई लोगों ने समाज के गिरते स्तर पर चिंता जताई। वायरल होने के लिए लोग किस हद तक जा रहे हैं, इसे लेकर भी कई लोगों ने कमेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।