ADITYA L1 की सफल लॉन्चिंग के बाद, जश्न में झूमा पूरा देश, लोग दे रहे ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ADITYA L1 की सफल लॉन्चिंग के बाद, जश्न में झूमा पूरा देश, लोग दे रहे ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई

एक तरफ लोग सूर्य के पास जाने की खुशी मना रहे है तो दूसरी तरफ इसरो के वैज्ञानिकों

आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की सफल लॉन्चिंग के बाद पूरे भारत में जश्न की लहर दौड़ गई है। एक तरफ लोग सूर्य के पास जाने की खुशी मना रहे है तो दूसरी तरफ इसरो के वैज्ञानिकों को नई सफलता के लिए भी बधाई दे रहे है। वहीं जैसे ही आदित्य एल-1 ने सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की, उसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाने लगे।
1693644892 aditya l1 mission new
एक सोशल मीडिया पर लोग आदित्य एल-1 के सूरज पर बढ़ते कदम पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। एक यूजर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फेमस डॉयलग ‘चांद पर है अपुन’ वाले डॉयलग पर मीम बनाते हुए लिखता है ”हर भारतीय अभी बोल रहा है, सूरज पर है अपुन।” 

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा- “ये भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं है बल्कि  #AdityaL1Launch है, ये नया भारत है”। जिसके रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा- “भारत बदल रहा है, यहां साइंस की तरफ लोगों का रूझान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत है”। बता दें, आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। 

वहीं एक यूजर बजरंग बली के हाथो में सूरज को पकड़े हुए तस्वीर शेयर करते है, “बधाई हो इसरो, चलो अब सूरज को कंट्रोल करते है, जय श्रीराम”। वहीं एक अन्य यूजर आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग की वीडियो शेयर करते हुए लिखता है- ”रोंगटे खड़े कर देने वाला पल है ये, दिन का खूबसूरत वीडियो है ये”। 

बता दें, स्पेस एजेंसी इसरो ने आदित्य- एल1 को शनिवार 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया है, जिसे मौजूदा एल-1 प्वाइंट पर पहुंचने के लिए 125 दिन यानी चार महीने का समय लेगा। क्योंकि ये प्वाइंट धरती से 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है, जो धरती से सूरज की दूरी का मात्र 1 प्रतिशत भी नहीं है। मालूम हो, पृथ्वी से सूर्य की दूरी 15.1 करोड़ किलोमीटर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।