रक्षाबंधन के बाद कलाई से कब उतार सकते हैं राखी, जान लें इससे जुड़े नियम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षाबंधन के बाद कलाई से कब उतार सकते हैं राखी, जान लें इससे जुड़े नियम

शास्त्रों में राखी बांधने के साथ इसे उतारने के भी कुछ नियम बताए गए हैं जिनका ध्यान रखा जाना जरूरी माना गया है। आइए जानते हैं कि भाई अपनी कलाई से कब राखी खोल सकता है।
1693312326 pal
रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है।लोग रक्षाबंधन की राखी पूरे साल पहने रखते हैं तो कोई रक्षाबंधन के अगले दिन ही उसे उतार कर रख देता है। राखी को कब तक पहना जा सकता है? राखी कब उतारनी चाहिए या राखी उतारने का समय क्या है? यह सावल आपके मन में आ रहा होगा। आज हम जानते हैं कि राखी कब उतारनी चाहिए और उसका विसर्जन कहां करना चाहिए।
1693312344 rakhi2
धर्मशास्त्रों में राखी के उतारने का कोई निश्चित दिन या समय निर्धारित नहीं है।रक्षाबंधन के बाद राखी को 24 घंटे के बाद उतार देना चाहिए। राखी को पूरे साल बांधे नहीं रखते हैं। यदि आप पूरे वर्ष राखी को बांधे रखते हैं तो दोष लगता है. वह अशुद्ध हो जाती है।राखी के कुछ दिनों बाद पितृपक्ष प्रारंभ होता है, उसमें आप राखी पहने रखते हैं तो वह अशुद्ध हो जाती है।अशुद्ध वस्तुओं का त्याग कर देते हैं, उसे धारण नहीं किया जाता है। अशुद्धता से नकारात्मकता पैदा होती है।
1693312356 rakhi3
किस तरह करें राखी विसर्जन
राखी को खोलने के बाद इधर-उधर न रखा छोड़ें, बल्कि इसका विसर्जन कर देना चाहिए। यहां विसर्जन का अर्थ है कि आप उस राखी को किसी पेड़ पर बांध सकते हैं या फिर उस राखी को सहेज कर रख सकते हैं।
1693312374 rakhi5
खंडित राखी का क्या करें
अगर राखी उतारने के दौरान खंडित हो गई हो तो उसे संभालकर नहीं रखना चाहिए। खंडित राखी को किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए या जल में अर्पित कर देना चाहिए। ऐसा करते समय उसके साथ एक रुपए का सिक्का भी रख दें या प्रवाहित कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।