इन 5 स्टेजों से गुजरने के बाद मिलता है आपको सच्चा हमसफ़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 5 स्टेजों से गुजरने के बाद मिलता है आपको सच्चा हमसफ़र

हम सभी को ऐसे शख्स की तलाश होती है जिस पर हम पूरी तरह से अपना हक जता

हम सभी को ऐसे शख्स की तलाश होती है जिस पर हम पूरी तरह से अपना हक जता सकें, प्यार कर सकें और सब कुछ उसपर कुर्बान कर सकें। जब किसी को ऐसा ही इंसान मिलता है तो उसे वह हमसफर का नाम दे देता है। हमसफर वो होता है जिसकी हर बात आपको अच्छी लगती है और उसको आपकी हर बात अच्छी लगती है। 

आपका हमसफर कैसे मिलेगा

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने हमसफर को तलाशने में पूरी जिंदगी निकाल देते हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें उनका परफेक्ट हमसफर नहीं मिलता है। ऐसे हालातों में क्या करना चाहिए? अगर आपको परफेक्ट हमसफर की तलाश करनी है उसके लिए आपको अपनी नजरों को बिल्कुल पारखी करना होगा। इसके साथ ही कई ऐसे भी संकेत होते हैं जो आपको बताते हैं कि यही इंसान आपके लिए सही है या नहीं। 

अनुभव होता है कई तरह के प्यार का

जिदंगी में आपको कई तरह के प्यार का अनुभव मिला होगा लेकिन कभी भी इन अनुभवों को गलत नहीं समझना चाहिए और ना ही यह सोचना चाहिए कि आपको कभी प्यार नहीं मिलेगा। बल्कि यह तो संकेत होता है कि आपकी जिंदगी में भी आपको हमसफर आने वाला है। 
1559820266 अपने प्यार का अनुभव हमें अपने साथी की आखों में देखने पर मिलता है

पहला प्यार

जब भी पहले प्यार की बात होती है तो हर कोई यही बात कहता है कि पहला प्यार भुलाया नहीं जाता है और ऐसा एहसास जिंदगी में अब कभी नहीं मिल सकता है। क्या आपको आपकी पहली रोलर कोस्टर राइड याद है? इस राइड के बारे में आपको पहले नहीं पता था और उसके बाद भी आप उस पर गए और राइड ली। जिस तरह से आपने राइड पर बैठने के लिए अपने डर पर काबू किया और कई तरह के अनुभव से इस लम्हे को याद रखा। उसी तरह से पहला प्यार भी होता है जो आपको हर पल कुछ ना कुछ सिखाता है। 
1559820346 california organic farming 78 11

परेशानी वाला प्यार 

जब भी किसी का ब्रेक अप होता है तो वह तनाव में जरूर आ जाता है लेकिन याद रखीए इस तनाव से उबरने का एक सही तरीका होता है। इसके बाद आपको एक नए सेरे से शुरुआत की जरूरत होती है और कई लोग होते हैं जो शुरुआत करने की कोशिश भी करते हैं और उसके बाद फिर से उन्हें प्यार हो जाता है। लेकिन एक बात जरूर याद रखिए हर रिश्ता हमारी कल्पना से अलग होता है। कई लोगों को दूसरी बार भी प्यार होता है और वही परेशानियां भी होती हैं जिसके बाद वह सोचते हैं कि उनके लिए प्यार नहीं बना है। लेकिन ये जरूर याद रखें दुख भरा चरण ही तो आपको आपके हमसफर तक ले जाएगा। 
1559820417 main qimg 7ff7bffe271ccbd056119d146d9e01fe

सुरक्षा वाला प्यार

यह प्यार वो होता है जहां आपको ऐसा लगता है कि आपको रिश्ता बिल्कुल परफेक्ट है। उस समय आपको अपने प्यार में सुरक्षा, सम्मान और कंफर्ट होने का महसूस होता है। लेकिन एक बात आपको यह समझनी होगी कि आप अपने प्यार को बदले में कितना प्यार दे सकते हैं या फिर दे पाते हैं। कई लोगों को उनके पार्टनर से बहुत प्यार मिलता है लेकिन वह बदले में उतना प्यार नहीं दे पाते जिसके बाद वह उनसे अलग हो जाते हैं। हालांकि यह रिश्ता आपको बहुत सारी बातें सिखा जाता है। 
1559820489 a59cd3c98984d8b31b87b6f34e496bce

रोमांस वाला प्यार 

इस प्यार की हदें आपको कुछ समय बाद पता चलती हैं और कहते हैं ना कि ज्यादा मीठा भी सेहत को नुकसान देता है। वही हाल इस प्यार का होता है। यह प्यार शुरु तो एक माचिस की तीली की तरह होता है लेकिन खत्म भी ऐसे ही हो जाता है जिसका आपको पता नहीं चलता। 
1559820518 istock 577616778 0

बिना कंडीशन वाला प्यार 

जब आप चारों तरह के प्यार से निकल जाते हैं उसके बाद जब आपको जैसा प्यार चाहिए होता है वैसा मिल जाता है तो आपके दिमाग में एक ही बात आती है कि आप इसी शख्स की तो तलाश सालों से कर रहे थे। इस शख्स को मिलने के बाद आपको यह समझ में आ जाता है कि यह आपको सोलमेट ही है। 
1559820580 arjun kartha photography portfolio 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।