'इच्छाधारी नागिन' के बाद अब इस सीरियल में होगी 'इच्छाधारी बंदर' की भी एंट्री, नाम सुन लोगो की छुटी हंसी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इच्छाधारी नागिन’ के बाद अब इस सीरियल में होगी ‘इच्छाधारी बंदर’ की भी एंट्री, नाम सुन लोगो की छुटी हंसी!

टीवी पर डेली सोप पर अब तक हमने सिर्फ इच्छाधारी नगीनो को ही आते हुए देखा था लेकिन

डेली सोप ओपेरा दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। कुछ नया दैनिक दिखाने की आवश्यकता लेखकों को पूरी तरह से अलग प्रयोग करने के लिए मजबूर करती है। ऐसा ही कुछ अपकमिंग टीवी शो ‘दिव्य दृष्टि’ में देखने को मिल रहा है। जहां लाेग बंदर को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। दरअसल, इच्छाधारी नागिन कई सालों से टीवी पर दिखाई जा रही है। 
1684662931 389813 h
जो लोगों के लिए तो आम हो गया है, लेकिन इस कतार में अब कई जानवर नजर आ रहे हैं। लोगों ने उत्सुक मगरमच्छ, छिपकली, बिच्छू देखे थे, लेकिन अब टीवी पर उत्सुक बंदर की एंट्री हो गई है। जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुकी। दिव्य दृष्टि टीवी शो में इच्छाधारी बंदर की एंट्री लोगों को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर रही है। साथ ही उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसके जरिए लोग खूब फनी कमेंट्स कर रहे हैं।
इच्छाधारी बंदर की एंट्री ने दर्शकों को कर दिया चकित 

शो के हाल ही में दिखाए गए एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की ढोल बजाती नजर आ रही है। तो डमरू की आवाज सुनकर इच्छाधारी बंदर अपना असली रूप धारण कर लेता है। उत्सुक बंदर को देखकर परिवार के सभी लोग चीखने-चिल्लाने लगते हैं और भागने लगते हैं। उधर, इच्छाधारी बंदर अपने असली रूप में आते ही हर तरफ कहर बरपाना शुरू कर देता है।
यूजर्स ने उडाया जमकर मजाक
1684663087 screenshot 15
1684663095 screenshot 16
सोशल मीडिया पर जैसे ही क्लिप सर्कुलर हुई, वैसे ही लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया है. कुछ लोगों का कहना है कि आजकल सीरियल नहीं चिड़ियाघर बनाए जा रहे हैं. एक यूजर ने इस क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उठा ले रे बाबा’, वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘छिपकली देख ली, कनखजूरा देख लिया, भैंस और नाग-नागिन भी देख लिया, अब इच्छाधारी बंदर… और कुछ भी बाकी है?’एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अब इच्छाधारी कॉकरोच आएगा’. एक अन्य ने लिखा, ‘भाई क्या देख लिया मैंने, अब एसिड से आंखें धोनी पड़ेंगी.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ‘ये सब इच्छाधारी डायरेक्टर्स के इशारों पर हो रहा है.’
इच्छाधारी बिल्ली की भी हो चुकी है एंट्री

इस शो में इच्छाधारी बंदर के साथ इच्छाधारी बिल्ली की भी एंट्री हो चुकी है. जहां शो की शुरुआत में दुल्हन बनी लड़की को बिल्ली में बदलते दिखाए जाने से यूजर्स भड़क गए थे. बता दें टीवी शोज में अजीब चीजें दिखाए जाने से मेकर्स आए दिन ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।