वर्कआउट करने के बाद भूल से भी नहीं खानी चाहिए ये चीज़े,वर्ना सारी मेहनत वेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्कआउट करने के बाद भूल से भी नहीं खानी चाहिए ये चीज़े,वर्ना सारी मेहनत वेस्ट

यदि आप भी रोजाना जिम जा रहे हैं या फिर वर्कआउट करते हैं। तो यकीनन आप अपने खाने

यदि आप भी रोजाना जिम जा रहे हैं या फिर वर्कआउट करते हैं। तो यकीनन आप अपने खाने पीने का बहुत खास ख्याल रखते होंगे। लिहाजा वर्कआउट के बाद खाने पीने का असर आपकी बॉडी पर बहुत पड़ता है। ऐसे में आप ऐसी चीजों का सेवन गलती से भी न करें जिससे आपका किया हुआ वर्कआउट जीरो हो जाए। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपको एक्सरसाइज करने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? अगर नहीं तो चालिए आज हम आपको बताते हैं कि वर्कआउट के बाद आपको किन चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। 
1575276258 f6fcf7b4f35207044fcd1a5cd1358b23
1.मसालेदार खाना
यदि आप वर्कआउट करके आए है और आते ही आप मसालेदार सब्जियों का सेवन कर रहे हैं तो आप इस बात को बेहतर तरीके से समझ लें कि आपका सारा वर्कआउट बेकार हो गया। क्योंकि मसालेदार खाना वर्कआउट करने के बाद आपके पेट में परेशानी की वजह बन सकता है। 
1575275804 fotolia
2.कैफीन 

वर्कआउट से पहले कैफीन का सेवन करना अच्छा होता है। लेकिन वर्कआउट करने के बाद इसका सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए। 
1575275828 images (13)
3.मिठाईयां
वर्कआउट करने के बाद भूल से भी कोई मिठाई न खाएं। क्योंकि मिठाई में चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो वर्कआउट करनेे के बाद आपकी बॉडी को खराब कर सकती है। इस वजह से वर्कआउट के बाद किसी भी मिठाई या कोई अन्य मीठी चीज का सेवन करने से बचें। 
1575275850 images (14)
4.हेवी प्रोटीन
आप हमेशा ध्यान रखें एक्सरसाइज करने के बाद कभी भी हेवी प्रोटीन का सेवन न करें। क्योंकि इन्हें पचाना शरीर के लिए बहुत मुश्किल होता है। 
1575275883 images (15)
5.एनर्जी बार
वैसे तो ज्यादातर एनर्जी बार में फैट और शुगर होती है। यही वजह है इनके सेवन करने के बाद आपको ऊर्जा महसूस होती है। मगर ये आपकी बॉडी से ब्लड शुगर लेवल को अनियंत्रित कर देते हैं। इसलिए वर्कआउट करने के बाद इनका सेवन न करें। 
1575276043 images (16)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।