आखिर क्यों टेलीफोन का तार कर्ल होता हैं? जानें इसके घुमावदार होने के पीछे कि बेहद दिलचस्प वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों टेलीफोन का तार कर्ल होता हैं? जानें इसके घुमावदार होने के पीछे कि बेहद दिलचस्प वजह

हमें यकीन है कि टेलीफोन पर बात करते वक्त आपने एक बार तो जरूर उसके घुमावदार तार को अपनी उंगलियों में घुमाया ही होगा। टेलीफोन तारों के आपस में कर्ल होने के पीछे (Reason for coiling telephone wires) एक बहुत ही बड़ा कारण है, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
1694930506 untitled project 2023 09 17t113110.846
हालांकि टेलीफोन तारों का भी वो ही काम होता है जो किसी दूसरे तार का होता हैं, यानी बिजली की सप्लाई को पूरा करना। तो आइए, आज आपको बताते हैं कि टेलीफोन के तार का सीधा न होने के पीछे क्या कारण हैं?

टेलीफोन के तार क्यों होते है घुमावदार?

1694930378 untitled project 2023 09 17t112950.504
कॉइल तारों का उपयोग कई सालों से किया जा रहा है। आमतौर पर केवल टेलीफोन में ही ये तार (Why telephone wires are coiled) दिखाई देते हैं। लैंडलाइन फोन के अलावा कॉइल तारों के और भी इस्तेमाल हो सकते हैं। इन तारों का इस्तेमाल बहुत सी इंडस्ट्रीज में भी किया जाता हैं। कॉइल्ड तारों का डिज़ाइन और शेप बाकी तारों के मुकाबले अलग है जिससे वे अन्य तारों की तुलना में अधिक सुरक्षित होते है।

प्लास्टिक इन्सुलेशन में होती है कोटिंग

1694930412 untitled project 2023 09 17t113033.143
इनमें तारों को प्लास्टिक इन्सुलेशन में कोटिंग करके उनकी सुरक्षा करने की एक अहम प्रक्रिया मौजूद होती हैं। फिर इन तारों को एक अनोखे प्लास्टिक से ढक दिया जाता है जिसे कुंडल या स्प्रिंग का उन्हें आकार दिया जा सके। इसके बाद रिजल्ट के लिए केबल कॉइल शेप दिया जाता हैं जिसमें अलग-अलग तरीकों से इसको तपाया जाता हैं। फिर एक ख़ास तकनीक के जरिए तारों पर कोई भी फिज़ूल दबाव डाले बिना उन्हें जितना जरुरत हो उतना खींच सकते हैं और इसके बाद तारों को कॉइलकिया जा सकता हैं।

टेलीफोन में आखिर क्यों यूज़ होते हैं कॉइल तार?

1694930469 untitled project 2023 09 17t113131.426
लोग अक्सर फोन पर बात करते समय फोन के रिसीवर को टेलीफोन से दूर खींच लेते हैं। उनके अधिक लचीलेपन के कारण, कॉइल तार को अधिक दूरी तक आसानी से खींचा जा सकता है। इसके अलावा, जब रिसीवर को फोन पर दोबारा रखा जाता है तो ये तार अपनी वैसी ही शेप में आ जाते हैं जैसी शेप उनकी असल में होती हैं। ऐसा करने में वे जगह भी कम लेते हैं। लंबे तार पूरे फोन में फैले हुए होते और यदि कॉइल तारों के जितना ही पतले तारों का इस्तेमाल किया जाता तो उन्हें इकट्ठा करना मुश्किल हो जाता। कुंडल तार मुड़ते हैं और अपनी सही स्थिति में फिट हो जाते हैं। सीधे तारों के टूटने या उलझने की संभावना इससे ज्यादा हो जाती है। इंटरनेट सिग्नल और डेटा ट्रांसफरिंग के लिए भी कॉइल तारों का इस्तेमाल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।