आज साइंस जितनी तरक्की कर रहा हैं ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं. की कैसे साइंस के बलबूते पर ही हर वो चीज़ मुमकिन हो पा रही हैं जो पहले सिर्फ हमारी एक कल्पना हुआ करती थी. ऐसे ही फिर एक टेक्नोलॉजी ने अपना कमाल दिखा दिया हैं. जैसा कि सभी जानते भी हैं साइकिल हो या बाइक, कार हो या फिर ट्रक….हर साधन को चलने के लिए गोल पहियों की जरूरत पड़ती है.
उसी पर भारी वजन लेकर साधन चल पाते हैं. पर क्या आपने कभी बिना पहियों वाली साइकिल देखी है? आजकल इंजीनियर और वैज्ञानिक अनोखे आइडियाज लाते जा रहे हैं जिसकी मदद से विज्ञान की तरक्की बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक अनोखा आइडिया एक वायरल वीडियो (Cycle without wheels video) में देखने को मिला जिसमें साइकिल तो नजर आ रही है, पर उसमें टायर नहीं दिख रहा है.
डिजाइन बूम वेबसाइट के अनुसार Sergii Gordieiev नाम के एक इंजीनियर का फेमस यूट्यूब चैनल है द क्यू (The Q) जिसमें वो कमाल की चीजें बनाते दिखते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (Wheeless bicycle) पोस्ट किया है जिसमें वो एक साइकिल बनाते नजर आ रहे हैं. इसकी खासियत ये है कि इस साइकिल में पहिया ही नहीं है. कुछ दिनों पहले वो फेमस हुए थे चौकोर पहियों वाली साइकिल बनाने के लिए. इसका भी वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
पहिये के बिना ही बना डाली साइकिल
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें सर्जी पहले एक पेपर पर साइकिल की फोटो बनाते हैं. उसके बाद वो उसमें टायरों को गोल की जगह डंडे जैसा बना देता है. चित्र को जब हकीकत करने का टाइम आता है तो वो अपने कारखाने में ये एक्सपेरिमेंट पूरा करने निकल जाते हैं. ड्रिलिंग-कटिंग कर के वो लोहे के दो डंडे पर घूमने वाली लोहे की चटाई लगाते हैं और फिर उसे चेन से जोड़ देते हैं. उनके द्वारा की गई इस अनोखी इंजीनियरिंग को पूरी तरह से समझा पाना भी मुश्किल है. जब आप अंत में उस साइकिल को डंडों पर चलते देखेंगे तो जरूर हैरान हो जाएंगे.
वीडियो हो रहा है तेज़ी से वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये सबसे बेकार चीज है जिसे समय खराब कर के बनाया गया है. वहीं एक ने कहा कि वो इतनी धीमे चलेगी कि शायद उससे तेज इंसान पैदल चल ले. एक शख्स ने इस साइकिल को अनोखा बताया वहीं बहुत से लोग इसकी बुराई भी कर रहे हैं.