आखिर कैसे दो दांत लिए पैदा हुआ नवजात? देखने वालो को नहीं हो रहा अपनी आँखों पर विश्वास! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर कैसे दो दांत लिए पैदा हुआ नवजात? देखने वालो को नहीं हो रहा अपनी आँखों पर विश्वास!

हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज से एक अनोखा केस सामने आया जिसमे एक

कहते हैं बच्चे भगवान की सबसे सूंदर सरंचनाओं में से एक हैं। उनका होना हमारी ज़िन्दगी में आना भगवान् का हमपर सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। लेकिन कुछ बच्चे तो खुद भी इतने निराले होकर आते हैं कि यकीन ही नहीं हो पाता हैं कि क्या ये सच हैं। तो आज हम भी आपको कुदरत के एक ऐसे ही करिश्मे से मिलवाने जा रहे हैं जो दुनिया में आते ही वायरल हो गया। 
1691130032 qt baby
जी हाँ…! बिहार के मुजफ्फरपुर के आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक चौंका देने वाला मामला सामने आया। आमतौर पर बच्चे तो हर रोज़ जन्म लेते हैं जिसके बाद उनके शरीर के अंगों का विकास भी समय के साथ ही होता हैं। लेकिन इनमे से एक होते हैं बच्चो के दांत जो अक्सर उनके पैदा होने के लगभग 5-6 महीनो के बाद आने शुरू होते हैं। लेकिन अब आपका इस बात से भी विशवास उतने वाला हैं क्योकि मुज्जफरपुर में पैदा हुए इस बच्चे का जन्म पहले से ही दो दांतो के साथ हुआ हैं। जी हाँ! कोई मज़ाक नहीं कर रहे हैं हम बल्कि ये एक सत्य हैं। 
1691130062 screenshot 14
प्रियंका देवी ने दिया अनोखे बच्चे को जन्म 
1691130043 screenshot 13
रेवा रोड में कर्जा की रहने वाली प्रियंका देवी ने जब मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया, तो नवजात को देख सब हैरान रह गए। शिशु स्पेशलिस्ट डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि नवजात पूरी तरह से स्वस्थ जन्मा हैं। तो वहीं, दांत के साथ बच्चे के जन्म लेने की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो पड़ी। इसके बाद खुद आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि, “बच्चे की मां का प्रेगनेंसी 9 महीने से तकरीबन दो सप्ताह अधिक थी. ऐसे में बच्चे के जन्म से पहले जांच करने पर धड़कन नहीं मिल पा रही थी. इस कारण इमरजेंसी में बच्चे का जन्म ऑपरेशन के माध्यम से कराना पड़ा. जन्म के समय ही बच्चे के दांत दिखे, जो कि आमतौर पर नहीं होता है.”
सेंकडो में कुछ ही बच्चे होते हैं ऐसे 
1691130051 screenshot 15
इसकी पूरी जानकारी देते हुए डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि, “शिशु और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं. साथ ही बताया कि जन्म के साथ दांत होने से बच्चे की सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है. दांत के साथ जन्म लेने पर भी बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि 100 में एक-दो ऐसे बच्चे देखे जाते हैं, जिनका जन्म दांत के साथ हुआ हो. साथ ही बताया कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज में प्रेगनेंसी के मामले काफी संख्‍या में आते हैं, लेकिन दांत के साथ जन्‍म लेने की घटना कम ही देखने को मिलती हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।