650 साल बाद दुनिया का हाल देख लौटा ये शख्स, भविष्य की एक-एक बात जानने का कर रहा हैं दांवा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

650 साल बाद दुनिया का हाल देख लौटा ये शख्स, भविष्य की एक-एक बात जानने का कर रहा हैं दांवा!

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दावा किया है कि उसे आज से 650 साल बाद की दुनिया

दुनिया में आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जो भविष्य देख पाने तक का दांवा करते हैं। उनमे से कुछ ऐसे हैं जो हथेली देखकर भविष्य बताते हैं तो कुछ जन्मदिन, स्थान और समय के आधार पर किसी इंसान का भविष्य बताते हैं. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो दुनिया में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणियां भविष्य में जाकर देख आने की बात कहते हैं. 
1688020345 gettyimages 1329156066
वैसे तो दुनिया के कई साइंटिस्ट्स ऐसे डिवाइज बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो भविष्य में जाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन अभी तक ऐसा सिर्फ साईं-फाई फिल्मों में ही मुमकिन हो सका है. हालांकि, कुछ लोग ऐसा दावा करते हैं कि वो भविष्य से लौटे हैं.
1688020403 crystal ball
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसा ही कुछ दावा किया. एनो अलारिक नाम के इस शख्स का कहना है कि वो साल 2671 से लौटा है. उसने बताया कि आज से 248 साल बाद तक की दुनिया के बारे में उसे सारी जानकारी है. उसे सब पता है कि दुनिया में कब क्या होगा? इस टाइम ट्रैवलर ने बताया कि उसे सटीक तौर पर पता है कि दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध कब शुरू होगा? जबकि दुनिया के सभी एक्सपर्ट अभी तक सिर्फ इस बारे में अंदाजा ही लगा रहे हैं.
पहले ही कर चूका हैं भविष्यवाणी क्या होगी आगे की कहानी?
1688020462 eucharist body of christ
सोशल मीडिया पर एनो ने theradianttimetraveller नाम से अकाउंट बना रखा है. उसने अपनी भविष्यवाणियों से कई लोगों का ध्यान खींचा. अभी तक उसके कई हज़ार फॉलोवर्स हो चुके हैं. एनो ने तीसरे विश्व युद्ध के अलावा दुनिया पर एलियन के अटैक से लेकर पृथ्वी जैसे ही दूसरे ग्रह के मिलने की भविष्यवाणी की है. हाल ही में अपने एक अन्य भविष्यवाणी के कारण भी एनो चर्चा में आया. उसने भविष्यवाणी की है कि अब अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट Ron DeSantis बनेंगे. देखना है कि दो साल के बाद क्या वाकई तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा या फिर एनो ने सिर्फ फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ये भविष्यवाणियां की है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।