दुनिया में आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जो भविष्य देख पाने तक का दांवा करते हैं। उनमे से कुछ ऐसे हैं जो हथेली देखकर भविष्य बताते हैं तो कुछ जन्मदिन, स्थान और समय के आधार पर किसी इंसान का भविष्य बताते हैं. लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो दुनिया में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणियां भविष्य में जाकर देख आने की बात कहते हैं.
वैसे तो दुनिया के कई साइंटिस्ट्स ऐसे डिवाइज बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो भविष्य में जाने में मदद कर सकते हैं. लेकिन अभी तक ऐसा सिर्फ साईं-फाई फिल्मों में ही मुमकिन हो सका है. हालांकि, कुछ लोग ऐसा दावा करते हैं कि वो भविष्य से लौटे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसा ही कुछ दावा किया. एनो अलारिक नाम के इस शख्स का कहना है कि वो साल 2671 से लौटा है. उसने बताया कि आज से 248 साल बाद तक की दुनिया के बारे में उसे सारी जानकारी है. उसे सब पता है कि दुनिया में कब क्या होगा? इस टाइम ट्रैवलर ने बताया कि उसे सटीक तौर पर पता है कि दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध कब शुरू होगा? जबकि दुनिया के सभी एक्सपर्ट अभी तक सिर्फ इस बारे में अंदाजा ही लगा रहे हैं.
पहले ही कर चूका हैं भविष्यवाणी क्या होगी आगे की कहानी?
सोशल मीडिया पर एनो ने theradianttimetraveller नाम से अकाउंट बना रखा है. उसने अपनी भविष्यवाणियों से कई लोगों का ध्यान खींचा. अभी तक उसके कई हज़ार फॉलोवर्स हो चुके हैं. एनो ने तीसरे विश्व युद्ध के अलावा दुनिया पर एलियन के अटैक से लेकर पृथ्वी जैसे ही दूसरे ग्रह के मिलने की भविष्यवाणी की है. हाल ही में अपने एक अन्य भविष्यवाणी के कारण भी एनो चर्चा में आया. उसने भविष्यवाणी की है कि अब अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट Ron DeSantis बनेंगे. देखना है कि दो साल के बाद क्या वाकई तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा या फिर एनो ने सिर्फ फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ये भविष्यवाणियां की है?