अबू धाबी के टॉवर पर PM मोदी के शपथ ग्रहण के बाद ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला दिखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अबू धाबी के टॉवर पर PM मोदी के शपथ ग्रहण के बाद ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला दिखा

बीती शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर शपथ ली।

बीती शाम राष्ट्रपति  भवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर शपथ ली। इस दौरान नई दिल्ली से कई हजारों किलोमीटर की दूरी पर संयुक्त अरब अमीरात में भारत यूएई की दोस्ती का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला है। 
1559294414 d71i0mru8am17sl
भारत के साथ अपनी अच्छी दोस्ती को साझा करते हुए यूएई ने राजधानी अबू धाबी के 65 मंजिला एडनॉक ग्रुप के टावर को तिरंगे और पीएम मोदी की फोटो से जगमगा दिया है। ऐसा बेहतरीन नजारा देखते हुए अब सोशल मीडिया पर यूएईके इस काम की खूब तारीफ हो रही है। 

देखने लायक था ये नजारा

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के  लिए सऊदी अरब ने कुद अलग ही कर दिखाया है। जी हां 65 मंजिला एडनॉक ग्रुप की शीशे से जगमगाती दीवारों पर ने केवल दोनों देशों का झंडा दिखाई दिया बल्कि यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया कि यह सच्ची दोस्ती की मिसाल है। पीएम मोदी ने जैसे ही दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की वैसे ही आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप टावर भारत-यूएई के झंडों के साथ पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद के पोटरेट से चमक उठा।


 बता दें कि 65 मंजिला एडनॉक टावर अबू धाबी की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है। इस टॉवर की ऊंचाई 342 मीटर है। ये अबू धाबी की राष्ट्रीय तेल कंपनी एडनॉक का हेडक्वाटर है। जो दुनिया की 57 वीं सबसे ऊंची इमारतों में से एक है।  

1559294311 screenshot 3

सोशल मीडिया यूज़र्स  ने अपना रिएक्शन देते  हुए कहा इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती

1559294756 screenshot 2
1559294448 screenshot 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।