मिस इंग्लैंड 2022 की फाइनलिस्ट रह चुकी ये मॉडल बनी ट्रक ड्राइवर, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिस इंग्लैंड 2022 की फाइनलिस्ट रह चुकी ये मॉडल बनी ट्रक ड्राइवर, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

इंग्लैंड के लिंकनशायर की रहने वाली 23 वर्षीय मिली एवरेट मॉडलिंग का काम करती थी, लेकिन अब वे

ये कहावत तो आपने अक्सर ही सुनी ही होगी कि अपने काम से हमेशा प्यार करना चाहिए। जो भी काम करो उसे अच्छे से करो। ऐसी चीजें भी अक्सर देखने को मिलती है जिस पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। काम कभी बड़ा या छोड़ा नहीं होता है लोग अक्सर ऐसी बातें करते हैं लेकिन इंग्लैंड की एक मॉडल ने इस कहावत को सही साबित करके दिखाया है। ये मॉडल अपने काम लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है।
1684738598 299991938 443617764494988 8152253612016679634 n
इंग्लैंड के लिंकनशायर में रहने वाली इस मॉडल का नाम मिली एवरेट है, जो पेशे से एक मॉडल हैं। मगर अब मिली अपने मॉडलिंग करियर छोड़ एक ट्रक ड्राइवर बन गई हैं। अब आप सोच रहे होगें कि मिली ने मॉडलिंग करियर को छोड़कर ट्रक ड्राइवर बनन क्यों चुना। मिली एक धारणा है जिसे तोड़ने के लिए अपने मॉडलिंग करियर को छोड़कर अब ट्रक चलाने लगी हैं। 
1684738735 36085190 942560342582477 285700996896653312 n
इस बारे में मॉडल का कहना है कि लोग सोचते हैं कि बड़ी गाड़ियां सिर्फ आदमी ही चला सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। ये सिर्फ एक बनी बनाई धारणा है, जिसे वो तोड़ना चाहती हैं। इस काम को महिलाएं भी बेहतर तरीके से कर सकती हैं। मिली ने इसके लिए पिछले साल हैवी व्हीकल ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन लिया और अब वो इसे चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। अब वो ट्रक, लॉरी जैसी बड़ी गाड़ियां धीरे-धीरे चलाने लगी हैं।
1684738752 trth
मॉडल ने बताया कि ऐसा करने के लिए उन्हें कोविड काल में ख्याल आया था, जब ड्राइवर्स की कमी पड़ गई थी। ऐसे में मैंने ट्रक ड्राइवर बनने का फैसला किया और आज जो लोग मुझे ऐसा करने से मना करते हैं, वो उन लोगों की बातों पर कोई ध्यान नहीं देती हैं और ना ही उन लोगों को कोई भाव देती हैं। बता दें कि मिली एवरेट साल 2022 में हुए मिस इंग्लैंड कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
1684738773 untitled project
मॉडल रह चुकीं मिली ने कई स्थानीय कॉन्टेस्ट का खिताब भी अपने नाम किए हैं। मगर अब मॉडल जल्द ही सड़कों पर ट्रक दौड़ाती हुई दिखाई देंगी। इस काम में मॉडल के माता-पिता भी उनके साथ है और काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ है। मिली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।