एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर महिला को मिली नौकरी से निकालने की ईमेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर महिला को मिली नौकरी से निकालने की ईमेल

एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर महिला को नौकरी गंवानी पड़ी

महंगाई के कारण नौकरी करना जरूरी हो गया है, लेकिन इसमें भी कई चुनौतियां होती हैं। चीन में एक महिला को एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ने पर नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे नौकरी की कठिनाइयों का एक और उदाहरण सामने आया।

आज के समय में हर किसी को कमाना अति आवश्यक हो गया है। देश-दुनिया में बढ़ती महंगाई लोगों को नौकरी करने के लिए मजबूर कर दिया है। अगर आप अच्छी लाइफ स्टाइल जीना चाहते है तो आपको भी कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा। अथवा आपकी लाइफ इतनी अच्छी नहीं चल सकती है जितना आप सोचते होंगे। इसलिए आज के समय में नौकरी न हो तो इंसान परेशान रहता ही है लेकिन सच्चाई यह है कि जॉब करना आसान नहीं होता है। जॉब की भी अपनी परेशानियां हैं, जिससे कर्मचारियों को जूझना पड़ता है। ऐसे में चीन से एक मामला सामने आया है, जहां महिला कर्मचारी को ड्यूटी के समय से एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ना महंगा पड़ गया।

यह था पूरा मामला

बता दें कि हर कंपनी की अपनी वर्क पॉलिसी होती हैं, जिसे कर्मचारियों को मानना ही पड़ता है। ऐसे में कुछ कंपनियां एम्प्लॉयी फ्रेंडली होती हैं तो कुछ के नियम ऐसे होते हैं कि हर समय अपनी नौकरी बचाने का एक डर बना रहता है। ऐसे में एक ऑफिस ने अपने कर्मचारी को जिस वजह से काम से निकाल दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। किसी भी कर्मचारी के लिए इससे बड़ा झटका क्या हो सकता है कि नौकरी से इसलिए निकाला गया कि उसने ऑफिस एक मिनट पहले ही निकल गया। पड़ोसी देश चीन का एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

एक अच्छी एम्प्लॉयी थी वांग

चीन की एक कंपनी ने महिला को एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ने की सजा में उसकी नौकरी खा गई। महिला कर्मचारी को अच्छी-खासी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। यह मामला चीन की ग्वांगझोउ का है। यहां काम करने वाली महिला का नाम वांग बताया गया है। जिसे नौकरी से इसलिए निकाला गया क्योंकि उसने समय से पहले ही ऑफिस से घर के लिए निकल गई। हालांकि यह मामला सामने आने के बाद पता चला कि महिला एक माह में ऐसा पांच से अधिक बार कर चुकी थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वांग एक अच्छी एम्प्लॉयी थी, तीन साल से एक ही कंपनी में काम करती थी। लेकिन जब कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि वांग एक मिनट पहले ही कंपनी छोड़ कर निकल जाती थी। इस बात को लेकर उसके ऊपर कंपनी ने एक्शन लिया।

कोर्ट ने सुनाया फैसला

ये मामला उस समय चर्चा में आया, जब कंपनी के कैमरे को अचानक चेक करने का आदेश दिया गया। कंपनी के इस निणर्य से नाराज वांग अपनी इस केस को कोर्ट तक ले गई. जहां कोर्ट ने वांग के पक्ष में फैसला सुनाया. जज के अनुसार, किसी को भी ऑफिस से एक मिनट पहले निकलने पर नौकरी से नहीं निकाला जा सकता। इस समय किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकालना बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात होगी। कंपनी को ऐसा करने से पहले चेतावनी देनी चाहिए थी। इसके बाद भी अगर चेतावनी का पालन नहीं किया गया तो ऐसी कार्रवाई की जा सकती थी।

म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बाद 468 झटके, 3689 की मौत, UN ने की मदद की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।