सड़क पर नजर आई The Nun की जैसी दिखने वाली चुड़ैल, वीडियो देख Public के छूटे पसीने... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क पर नजर आई The Nun की जैसी दिखने वाली चुड़ैल, वीडियो देख Public के छूटे पसीने…

आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होती है। वहीं इन दिनों एक वीडियो खूब ट्रे़ड कर रहा है लेकिन सोचिए क्या हो अगर आप सड़क पर देर शाम तक टहलने के लिए निकले हों और वहीं डरावनी दिखने वाली नन आपके सामने आ जाए। जाहिर है ऐसी चीज देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में रहने वाले कुछ लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ।

image 2245909

‘द नन’ और उसका सीक्वल, ‘द नन 2’ फिल्म अगर आपने भी देखी है, तो आपको वह डरावनी नन जरूर याद होगी।सोचिए क्या हो अगर आप सड़क पर देर शाम टहलने के लिए निकले हों और वहीं डरावनी नन आपके सामने आ जाए। जाहिर है आपके भी पसीने छूट जाएंगे। दिल्ली में कुछ लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब दिल्ली की सड़कों पर ‘द नन’ की तरह दिखने वाली भयानक सी चुड़ैल नजर आई। इस खबर को पढ़ कर ही यकीनन आपके डर के मारे पसीने छूट गए होंगे, लेकिन जरा रुकिए इसके पीछे की सच्चाई है। दरअसल, हैलोवीन के पहले एक महिला ने दिल्ली वालों को कुछ इसी अंदाज में डराया, जिसे देखकर वे दंग रह गए।

image 3312688

किसी चुड़ैल की तरह सफेद और काले रंग की ड्रेस पहने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट इज़ा सेतिया के रियलिस्टिक मेकअप ने उन्हें बिल्कुल ‘द नन’ फ्रैंचाइज़ी की डरावनी नन का लुक दे दिया। अपने डरावने लुक पर दिल्ली के लोगों का रिएक्शन देखने के लिए वह देर शाम सड़कों पर निकल गईं। इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में लोगों को उन्हें देख डरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि वे कहते हैं हिम्मत’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iza Setia (@izasetia_makeovers)

वायरल वीडियो में इज़ा सेतिया को दिल्ली की सड़कों पर अपनी गाड़ी के बाहर सिर निकाल कर झांकते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक शख्स ने उनके मेकअप की तारीफ की और उसे डरावना बताया। वहीं एक लड़की डर के मारे अपना मुंह छिपाते देख गया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर शेयर किया गया। 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं 7 लाख लोग इसे लाइक्स कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।