अनजान लड़की के लिए कुत्ता बना मसीहा, किडनैप करने आए बदमाशों की लगा डाली क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनजान लड़की के लिए कुत्ता बना मसीहा, किडनैप करने आए बदमाशों की लगा डाली क्लास

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता एक लड़की को

कुत्तों के सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं। कुत्ते वफादार होते हैं इस बात में तो कोई शक नहीं है लेकिन वो सिर्फ अपने मालिक ही नहीं बल्कि हर शख्स की जान बचाने का जज्बा भी रखते हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की के लिए कुत्ता ने मसीहा बनकर उसकी जान बचाई। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई कुत्ते की तारीफों के पुल बांध रहा है।
1688283677 golden retriever royalty free image 506756303 1560962726
दरअसल, सड़क पर चल रही एक लड़की को कुछ बदमाश किडनेप करने की कोशिश करते हैं लेकिन खाली सड़क पर तभी एक कुत्ता उस लड़की के लिए एक मसीहा बनकर आता है और उसे उन किडनैपर्स से बचा लेता है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर चल रही थी। तभी एक कार उसका पीछा करते हुए आती है और लड़की के आगे आकर रुक जाती है।
1688283689 dog walker
तभी वो लड़की के आगे आकर कार का दरवाजा खुलता है, ऐसा होता देख लड़की डर जाती है और वो पीछे की तरफ जाने लगती है। लड़की को पीछे होते देख वो शख्स कार को पीछे करने लगता है लेकिन तभी पीछे एक कुत्ता दौड़ता हुआ वहां आ जाता है और वो उस कार पर भौंकने लगता है। कुत्ते को भौंकता देख वो शख्स घबरा जाता है और कार लेकर जाने लगता है।

कुत्ता कुछ दूर तक कार का पीछा भी करता है। वहीं, ये देखकर पास खड़ी उस लड़की के हाथ-पांव फूल जाते हैं। वो काफी देर तक यही सोचती रहती है कि उसके साथ ये हुआ क्या है। वीडियो के लास्ट में इस घटना से डरकर लड़की रोने लगती है और वहां से दौड़कर चली जाती है। 
1688283796 screenshot 1
1688283802 screenshot 2
1688283809 screenshot 3
1688283816 screenshot 5
1688283821 screenshot 6
1688283829 screenshot 4
अब इस घटना में आगे क्या हुआ, इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि हर कोई लड़की को बचाने वाले उस डॉग की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी उस कुत्ते की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि अगर वो सही टाइम पर नहीं आता तो वो गुंडे उस लड़की को उठाकर ले जाते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।