चलती ट्रक में मजे से झूला-झूल रहा शख्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे.. अजी गजब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चलती ट्रक में मजे से झूला-झूल रहा शख्स, वीडियो देख आप भी कहेंगे.. अजी गजब

सोशल मीडिया आज एक ऐसी चीज बन चुकी है, जिसके बिना शायद ही कोई रह सके। आप भी जब अपने मोबाइल चलाते होंगे तो कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को जरूर मिल जाती होगी, जो आपको हैरान कर दे। खैर आज की खबर में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले है, जिसे देखन के बाद हम दावे के साथ कह सकते है कि आप जरूर कह सकते है कि अजी गजब और ऐसा क्यों? उस के लिए आप निचे वीडियो जरूर देखें।

truck viral video.tren

कहा जाता है कि हम भारतीय जुगाड़ में किसी को भी टक्कर दे सकते है। और ये बात काफी हद तक ठीक भी है, क्योंकि वीडियों में जो पल है, वो काफी हंसाने वाला है। वीडियो में एक शख्स ने ट्रक में रस्सी बांध रखी है, जिस पर वो बड़े आराम से झूला-झूल रहा था। आप वीडियो में भी देख सकते है कि शख्स काफी खुश नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहें ट्रक के ऊपर छड़ें लगी हैं। इस शख्स ने इस लोहे की रॉड में रस्सी बांधकर उसे झूला बना लिया। यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर क्या वजह है जिसके चलते उन्होंने ऐसा लुक रखा।

मजेदार वीडियो देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rifat Hossain (@badboy_6278m)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकांउट Badboy_6278m नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। जो काफी मजेदार है दिलचस्प बात यह है कि यह शख्स चलती ट्रक में झूले पर बैठकर झूला झूल रहा है। जिस तरह बच्चे घर में झूलते खेलते हैं। उसी तरह इस आदमी को देखकर किसी का मन झूला झूलने का कर सकता है। इस ट्रक के पीछे चल रही कारों में से एक ने यह वीडियो शूट किया है, जो ये वीडियो बेहद मजेदार है। चलती ट्रक में भी ये शख्स जोरदार झटके ले रहा है, पर आप इस वीडियो को देखकर कैसा महसूस कर रहे है, हमें जरूर बताएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।