Job के लिए एक शख्स ने भेजा Resume, हो गया रिजेक्ट, साथ में आया अमेजन लेटर , देखकर हुआ खुश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Job के लिए एक शख्स ने भेजा Resume, हो गया रिजेक्ट, साथ में आया अमेजन लेटर , देखकर हुआ खुश

हाल ही में एक खबर इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है। एक शख्‍स ने नौकरी के लिए

हाल ही में एक खबर इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है। एक शख्‍स ने नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन उसे फेल कर दिया गया। रिजेक्‍शन लेटर के साथ कपंनी ने जो जवाब भेजा। वह दिल जीतने वाला है। हालांकि इस पोस्‍ट को खूब पसंद किजा जा रहा है। 
1694517983 d
नौकरीपेशा लोग जानते हैं कि जॉब की तलाश करना आज के जमाने में कितना मुश्क‍िल होता जा रहा है। कई बार तो असफलता का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन एक शख्‍स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह हैरान रह गया। रिजेक्‍शन लेटर के साथ कंपनी ने उसे कुछ ऐसा भेजा कि जिसे देखकर वह सबको बताए बिना नहीं रह सका। एस पोस्ट को शख्स ने Reddit पर साझा किया है।
1694518031 a
रेड‍िट पर यूजर ने 2 तस्‍वीरें शेयर कप लिखा कि, दोस्तों, यह वास्तव में पहली बार है। कंपनी ने रिजेक्‍शन लेटर के साथ मुझे एक अमेजन गिफ्ट कार्ड भेजा है। पहली तस्वीर में एक गिफ्ट कार्ड है, जिस पर “ए मूवी नाइट एट होम” लिखा है। दूसरी में कंपनी ने रिजेक्‍शन लेटर लिखा है। मगर उसमें जो बातें लिखी हुई हैं, वह काफी प्रेरक हैं।कंपनी ने आवेदन करने के लिए शख्‍स का धन्‍यवाद किया। साथ में लिखा, हम आपके अनुभव से काफी प्रभावित हैं। लेकिन विशेष कारण से हम आपको अपने साथ नहीं ले सकते। इसल‍िए हमने दूसरे आवेदक के साथ जाने का फैसला किया है। हम आपको आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सीक्रेट सुशी में हमारे साथ काम करने पर विचार करने के लिए आपका एक बार फ‍िर धन्‍यवाद। हो सकता है कि हम भव‍िष्‍य में फ‍िर मिलें।

करीब चार दिन पहले इस पोस्‍ट को शेयर किया गया था और देखते ही देखते वायरल हो गया। लोगों ने जबरदस्‍त कमेंट भी किए। एक ने लिखा, आपको पता है कि यह बेहद शानदार तरीका है किसी को रिजेक्‍ट करने का। एक तरह से वह माफी मांग रहे हैं कि आपकी प्रत‍िभा हमारी जॉब के लिए बेहतर है लेकिन हम आपको रख नहीं सकते। ऐसे तमाम कमेंट पोस्ट पर लोगों द्वारा किया जा रहा है साथ ही इस पोस्ट को खूब पसंज भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।