पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, फिर पेट से निकले नट-बोल्ट, स्क्रू, चौंका देगा ये मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, फिर पेट से निकले नट-बोल्ट, स्क्रू, चौंका देगा ये मामला

अस्पताल में हर दिन कई मामले आते है, कुछ मामले आम होते है तो वहीं कुछ मामले ऐसे होते है, जिन्हें समझ पाना डॉक्टर के लिए भी मुश्किल हो जाता है। या कहिए कि ये मामले इतने उलझे हुए होते है कि डॉक्टर इनकी गुत्थी ही नहीं सुलझा पाते है। और इसी कारण ये मामला देश-विदेश में चर्चा का विषय बन जाते है। अब ऐसा ही चौंकाने वाला मामला पंजाब के मोगा से सामने आया। जिससे डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए है।

8867.jpg wh1200

दरअसल, ये मामला पंजाब के मोगा के मेडिसिटी स्पेशलिटी अस्पताल का है। जहां 26 सितंबर को 40 साल के कुलदीप सिंह नामक शख्स अपने पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पेट दर्द के साथ उन्हें तेज बुखार था और उल्टियां हो रही थीं। वहीं डॉक्टर को उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले 2 साल से रूक-रूक कर पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन कोई नतीजा देखने को नहीं मिला।

104007477

शख्स की परेशानी सुनने के बाद डॉक्टर ने उसके कई अलग-अलग इलाज कराए जिसके बाद उन्होंने शख्स के पेट का एक्स रे और स्कैनिंग की। लेकिन जो उसमें सामने आया उसने सबकों हिला कर रख दिया। बता दें, मरीज के पेट के अंदर लोहे की चीजें दिखाई दे रही थी, जिसके बाद मरीज का इलाज किया गया। वहीं, ऑपरेशन में कुलदीप सिंह के पेट से ईयरफोन, नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, सेफ्टी पिन, लॉकेट सहित 100 से ज्यादा चीजें निकलीं। बताते चले कि, कुलदीप सिंह को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

what is pica web 760x500 1

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप सिंह को पिका डिसॉर्डर से पीड़ित बताया जा रहा है। इस डिसॉर्डर में व्यक्ति ऐसी चीजें खाता है जिन्हें आमतौर पर खाने लायक नहीं माना जाता है। जिस कारण उनके पेट में गंभीर घाव हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।