शख्स ने लाखों रुपये का बना दिया Sandwich, पुलिस ने की जांच तो पता चला ये तो असल में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स ने लाखों रुपये का बना दिया Sandwich, पुलिस ने की जांच तो पता चला ये तो असल में…

‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के कई मामले आपने सुने होंगे। जिसमें अवैध तरीके से कमाए गए काले धन को वैध तरीके से कमाए गए धन के रूप में दिखाना होता है। अब अपने काले धन को वैध धन दिखाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है। इसके बारे में तो आपने फिल्मों या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सीरीज में देखा ही होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसा ही एक मामला बताने वाले है। जो फिल्मों में नहीं बल्कि रियल लाइफ में हुआ है।
1695108079 money laundering britain truck driver
बता दें, ये मामला मामला यूके के एसेक्स के हार्विच से सामने आया है, जहां पर एक ट्रक ड्राइवर ने अपने पैसों को बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया की लोग भी हैरान रह गए। ड्राइवर का तरीका देख लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा की फिल्मों से भी अलग कोई असल जिंदगी में भी इतना पैसा अवैध तरीके से कमा सकता है और उसे छुपाने के लिए भी दिमाग लगा सकता है।
1695108392 a6f73dafb08f400a3d102f2906c e1587638396305
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक टाइवर जिसका नाम मारियस रेज़िंस्की बताया जा रहा है, उसने अपने काले धन को छुपाने के लिए एक सैंडविच बना दिया। दरअसल, ड्राइवर ने बड़ी ही चालाकी के साथ सिल्वर फॉयल में 72 (7000 Pound) लाख रुपयों को इस तरीके से छुपाया कि लोगों को वह सैंडविच जैसा लग रहा था। ये सब उस दौरान हुआ जब पुलिस ने गश्त लगाते समय रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ड्राइवर को देखा और उसे रोक लिया।
1695108192 20171004pht85303 original
पुलिस ने जैसे ही ड्राइवर को रोका तो वह बैचेन हो गया। उसकी बैचेनी देख पुलिस का शक यकीन में बदल गया। इसके बाद जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उन्हें एक बड़ा सा पैकेट मिला, जिसे देखने पर लग रहा था कि किसी ने सैंडविच को गर्म रखने के लिए उसे सिल्वर फॉयल से रैप किया है। पुलिस ने जब उसे खोला तो वह हैरान रह गई क्योंकि उन्हें अंदर से नोटों के बंडल मिले। उससे जब इन पैसों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि इन पैसों के बारे में उसे कुछ पता नही है। ये सुनते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया तो ये बात साबित हो गई कि वे आपराधिक संपत्ति छुपाने की कोशिश कर रहा था। जिसके चलते पुलिस ने उसे 20 हफ्तों की सजा सुनाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।