Matchstick Eiffel Tower : शख्स ने 7 लाख माचिस की तीलियों से बनाया अनोखा Eiffel Tower, एक गलती के चलते गिनीज बुक ने रिकॉर्ड मानने से किया मना
Girl in a jacket

शख्स ने 7 लाख माचिस की तीलियों से बनाया अनोखा Eiffel Tower, एक गलती के चलते गिनीज बुक ने रिकॉर्ड मानने से किया मना

Matchstick Eiffel Tower

Matchstick Eiffel Tower : फ्रेंच के रहने वाले एक व्यक्ति (French Man) ने अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरे आठ साल कड़ी मेहनत की। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी उसका सपना पूरा नहीं हुआ और उसकी सारी उम्मीदें टूट गई। उनकी एक छोटी सी गलती ही उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गई। दुख की बात है कि उनसे एक छोटी सी गलती हुई जिसके कारण उनका सपना पूरा नहीं हो सका।

Matchstick Eiffel Tower
Matchstick Eiffel Tower

इस शख्स ने पूरी कोशिश की और जी जान लगाकर पूरी मेहनत से ‘एफिल टॉवर’ (Matchstick Eiffel Tower) बनाया। इस उम्मीद से कि उसकी इस मेहनत के बाद उसका नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड होगा। लेकिन उसकी ही एक गलती ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया और गिनीज बुक (Guinness World Record) ने उसे रिकॉर्ड मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद उस शख्स के इतने सालों की मेहनत पर पानी फिर गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

Untitled Project 2024 02 15T091222.591

रिचर्ड प्लॉड इस व्यक्ति का नाम था जिसने माचिस की तीलियों से एफिल टॉवर (Matchstick Eiffel Tower) का एक मॉडल बनाने में आठ साल बिताए। उनके द्वारा बनाया गया टावर 23.6 फीट लंबा था और उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के लिए 7,00,000 से अधिक माचिस की डिब्बियों का इस्तेमाल किया था। हालांकि उन्होंने बहुत मेहनत की, लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे रिकॉर्ड नहीं माना।

Courtsey : वायरल पोस्ट को फेसबुक पर Richard Plaud नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

प्लॉड ने फेसबुक पर अपनी निराशा जताते हुए एक पोस्ट भी शेयर की और कहा कि उनका सपना टूट गया क्योंकि गिनीज बुक (Matchstick Eiffel Tower) ने उनकी रचना को देखा ही नहीं और कहा कि माचिस की तीलियाँ बिल्कुल वैसी ही होनी चाहिए जैसी आप दुकानों में खरीद सकते हैं और अपना फैसला सुना दिया। प्लॉड इस बात से सचमुच बेहद ही निराश थे।

यहां हुई बड़ी चूक

इस बड़े एफिल टॉवर को बनाने के लिए प्लॉड (Matchstick Eiffel Tower) ने बहुत सारे गोंद लगभग 23 किलो ग्लू और सात लाख माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पिछले साल 27 दिसंबर को इसका निर्माण पूरा किया। इसे बनाते समय, उन्हें एहसास हुआ कि माचिस की तीलियों से सल्फर को निकालना मुश्किल होगा, इसलिए उन्होंने मेन्युफेक्चरर से बिना सल्फर की माचिस बनाने के लिए कहा। उसे वैसी माचिस भी मिली जिसके सामने वह हिस्सा नहीं था जिसे आप जलाते हैं।

Matchstick Eiffel Tower
Matchstick Eiffel Tower

यह एक गलती थी क्योंकि गिनीज बुक (Matchstick Eiffel Tower) के अनुसार माचिस की डिब्बी एक निश्चित तरीके से दिखनी चाहिए जैसी कि वो असल में होती हैं। जैसा कि आपको बता दें कि माचिस की तीलियों से एफिल टॉवर बनाने का रिकॉर्ड लेबनान के तौफिक दाहर नाम के व्यक्ति के नाम है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।