पाकिस्तानी रईस ने बेटी की शादी में खर्च किए करोड़ो रूपये, सोने की ईंटों से तौलने का Video हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी रईस ने बेटी की शादी में खर्च किए करोड़ो रूपये, सोने की ईंटों से तौलने का Video हो रहा वायरल

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त गर्त में है लेकिन रईसों की अलग ही कहानी है। दुबई में एक

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक हालात दिन-प्रतिदिन खसता हो रही है। कर्ज में डूबे पाकिस्तान की आवाम के पास अपनी जरुरतों की चीजों को खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है। खाने-पीने की चीजों के दाम पाक में आसमान छू रहे है और लोगों के पास खाने भी लाले पड़े है। मगर पाकिस्तान के रईसों की कहानी आम जनता से बिल्कुल जुदा है और इसका नमूना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को भी मिल रहा है।
1690615866 pa jpg
इंटरनेट पर एक निकाह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन को सोने की ईटों से तौला जा रहा है। ये वायरल वीडियो पाकिस्तान के एक व्यापारी की बेटी की शादी का बताया जा रहा है। शाही शादी के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की आंखे फटी रह गई हैं। जिस देश की आम जनता के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं है, उसी देश का कारोबारी को बेटी की शादी में पानी तरह पैसा बहाते देख हर कोई हैरान है।
1690615880 po jpg
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी कारोबारी की बेटी की शादी का ये वीडियो 5 महीने पुराना है।  दुबई में हुई इस शाही शादी में कारोबारी ने अपनी बेटी को 70 किलो सोना दिया है। वीडियो में दुल्हन को सोने की ईटों से तौलने का नजारा देख हर कोई दंग रह गया है। इस पाकिस्तानी कारोबारी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद इसकी जमकर आलोचना हो रही है।
1690615955 pak jpg
इस वायरल वीडियो में कई सारे लोग नजर आ रही है और बीच में बड़े से तराजू के एक साइड बैठी है और दूसरी तरह सोने की ईंटें रखी जा रही है। दुल्हन को तौलने के बाद कारोबारी ने सारी ईटें अपनी बेटी को दान में दी है। जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का नाम मुहम्मद और दुल्हन का नाम आयशा है। दूल्हा और दुल्हन ने अपने वेडिंग वेन्यू पर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एंट्री की थी। दुबई से लेकर पाकिस्तान तक इस शाही शादी के चर्चे हो रहे हैं।
1690615856 article 2023720314252151921000
इस वायरल वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं और कई सारे लोग इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां लोग कुछ लोग इस तरह शादी में करोड़ों रूपये खर्च करने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शाही शादी करने वाले लोगों को जवाब देना चाहिए कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया है, जब पाकिस्तान में लोगों के पास खाने के भी पैसे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।