जानिए दुनिया की सबसे बदनसीब मां की कहानी, 11 ब्लाइंड बच्चों को दिया जन्म, लोग कहते है श्रापित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए दुनिया की सबसे बदनसीब मां की कहानी, 11 ब्लाइंड बच्चों को दिया जन्म, लोग कहते है श्रापित

एक मां, जिसने ग्यारह बच्चों को जन्म दिया। बुढ़ापे में उसे सुकून से रहना चाहिए था। उसके बच्चे

बच्चें बुढापे में अपने मां-बाप का सहारा बनते हैं और इसी उम्मीद में माता-पिता अपने बच्चों का पालन-पोषण करते है ताकि बड़े होकर वो उनका सहारा बन सकें। माता-पिता को आस होती है कि जब उनका शरीर उनका साथ नहीं देगा, उस घड़ी में बच्चे की उनकी देखभाल करेंगे। मगर केन्या की एक बदनसीब मां की किस्मत में शायद ये सुख नहीं लिखा है। इस बदनसीब मां के 11 बच्चे है।
1690627212 untitled project (1)
ये महिला केन्या के किसुमु गांव की रहने वाली है जिसका नाम अग्नेस नेस्पोन्डी है। इस महिला के 11 बच्चे है, लेकिन 11 में से एक भी देख नहीं सकता है। जी हां आपने सही सुना अग्रेस के सभी 11 बच्चे अंधे है और उनमें से एक भी देख नहीं सकता है। जब अग्रेस पहली बार मां बनी थी तो वो काफी खुश थी लेकिन जब उनके बच्चे जन्म लिया तो उनका दिल बैठ गया। फिर वो दूसरी बार मां बनी तो उनका दूसरा बेबी भी अंधा पैदा हुआ।
1690627222 screenshot 5
ऐसे करते-करते अग्रेस ने 11 बच्चों को जन्म दे डाला। मगर कोई भी बच्चा नॉर्मल पैदा नहीं हुआ। सभी 11 बच्चों के अंधा पैदा होने की वजह से किसुमु गांव में अग्नेस को श्रापित कहा जाता है। लोगों का कहना है कि अग्रेस श्रापित है और इसलिए उसकी कोख से सिर्फ अंधे बच्चे ही जन्म लेते हैं। करीब 21 साल पहले अग्रेस के पति की भी मौत हो गई थी। l तब से लेकर आजतक वो अकेले अपने 11 अंधे बच्चों की देखभाल कर रही हैं।
1690627311 screenshot 1
अकेले अग्रेस के लिए  अकेले 11 ऐसे बच्चों की देखभाल करना जो देख नहीं सकते है, दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। अब तो आलम ये है  कि उनके खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर अग्रेस की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के बाद उसकी लाइफ बहुत अच्छी थी। उनके सभी 11 बच्चे अंधे पैदा होने को लेकर लोगों का कहना है कि उन पर किसी ने काला जादू किया है।
1690627249 screenshot 4
जब तक अग्रेस के पति जिंदा थे, तब तक उन्हें अपने बच्चों का ध्यान रखने में ज्यादा परेशानी नहीं होती थी। मगर उनकी मौत के बाद उनके हालात काफी बदल गए। अग्रेस के बड़े बेटे की उम्र 40 साल के पार है। अग्रेस की अपने सभी बच्चों का ख्याल रखती है और उनके सभी बड़े बच्चे भीख मांगकर अपनी मां की हेल्प करते है ताकि वो उन पैसों से अपना घर चला सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।