ऐसा शख्स जिसने सालों से शैंपू से नहीं धोएं अपने बाल! लेकिन मिले अच्छे रिजल्ट, जानिए क्या है ये अजीबोगरीब मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐसा शख्स जिसने सालों से शैंपू से नहीं धोएं अपने बाल! लेकिन मिले अच्छे रिजल्ट, जानिए क्या है ये अजीबोगरीब मामला

अगर आप लड़के है या लड़की अपने बालों में शैंपू तो करते ही होगे क्योंकि ये बालों को साफ रखता है, सिर की सारी गंदगी का सफाया करता है, साथ ही आपको सोफ्ट हेयर भी देता है। हालांकि बालों में डैली शैंपू करने के लिए कोई भी एक्सपर्ट सलाह नही देता है। क्योंकि रोज शैंपू करने से आपके बाल अच्छा रिजल्ट देने के बजाय नेगेटिव रिजल्ट दे सकते है। इसलिए लोग हफ्ते में दो बार या तीन बार हेयरवॉश करते है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना है जिसने एक नहीं, दो नहीं बल्कि सात सालों से अपने बालों को शैंपू से नहीं धोया था।

74492642

बता दें, इस शख्स का नाम एडन है। जिसने पिछले सात सालों से शैंपू की एक बूंद भी बालों में यूज नहीं की थी। और इसका उसे कोई पछतावा भी नहीं है क्योंकि इसके बाद उसे काफी अच्छें रिजल्ट देखने के लिए मिले थे। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडन ने एक वीडियो में बताया और दिखाया भी। वे बताता है कि जब वो रोजाना एंटी-डैंड्रफ शैंपू का यूज करता था, तो उसकी खोपड़ी काफी सूजी और सूखी हुई यानी चिरचिरी थी और हर तरफ परतदार धब्बे हो गए थे। मालूम हो शख्स को असल में उसकी खोपड़ी पर एक एक तरह का संक्रमण हो गया था, जो बहुत ही अजीब लग रहा था।

How Often Should Men Shampoo Their Hair 2

दरअसल, इसके बाद एडम को कोई और चारा नहीं दिखा और उसने अपनी इस गंभीर समस्या से जल्द छुटकारा पाना था, इसलिए उसने शैंपू को पूरी तरह से छोड़ने का फैसला किया। और इसके बाद जो रिजल्ट उसने देखें वो बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड थे। क्योंकि शैंपू का इस्तेमाल बंद करते ही उसकी खोपड़ी का संक्रमण दूर हो गया और जो परतदार धब्बे थे, वो भी गायब हो गए। इतना ही नहीं, उसके बाल फिर से उग आए और वो बाल पहले की मुकाबले काफी हेल्थी और बेहतर थे।

no shampoo for 7 years 6513aa966d942

एडन ने बताया कि ये रिजल्ट देखने के बाद तो उन्होंने शैंपू का तो पूरी तरह से इस्तेमाल करना बंद कर दिया और अब वे अपने बालों को हफ्ते में कम से कम एक बार ठंडे पानी से धोते हैं। इसके अलावा वो अपने बालों पर और कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करते। वहीं, वे यह भी कहते है कि जिन लोगों को चिंता है कि अगर वे शैंपू करना बंद कर दें तो उनके बाल चिपचिपे हो जाएंगे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल में जब आप शैंपू को यूज करते हैं, तो आप अपने सिर से उत्पादित होने वाले प्राकृतिक तेल, जिसे सीबम कहते हैं, उसको हटा देते हैं और फिर उसकी नुकसान करने के लिए आपका सिर ज्यादा सीबम पैदा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।