सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को मंत्रालय के साइन बोर्ड के नीचे पेशाब करते देखा गया। RJ पूरब ने इस घटना को रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। यह घटना भारत में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की कमी और लोगों की लापरवाही को दर्शाती है।
भारत में भले ही लोगों को कई मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती, लेकिन एक सुविधा तो हर जगह मिलती है, और वो है पुरुषों के कहीं भी, कभी भी पेशाब करने की सुविधा। किसी को कानून, स्वच्छता और शर्म लिहाज से कोई मतलब नहीं है। अक्सर तो लोग वहां पेशाब करते हैं, जहां सख्ती से लिखा होता है कि यहां पेशाब करना मना है। गली और नुक्कड़ की दीवारों पर बेशर्मी दिखाने के बाद अब लोग सरकारी चीजों पर पहुंच गए हैं। हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी बिना किसी झिझक के सरेआम मंत्रालय के साइन बोर्ड के नीचे पेशाब कर रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
RJ ने रिकॉर्ड किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो RJ पूरब ने रिकॉर्ड किया है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज से ठीक सामने एक शख्स को बिना किसी शर्म के पेशाब करते हुए देखा गया। वहां से गुजर रहे एक RJ पूरब की नजर शख्स की इस हरकत पर पड़ी। उन्होंने फटाफट अपना फोन निकाला और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। मंत्रालय जैसी जगह पर इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘मूत्रालय नहीं मंत्रालय है चाचा’
मंत्रालय जैसी जगह पर, जहां बड़े-बड़े साइंटिस्ट और अफसर काम करते हैं, वहां इस शख्स ने बेशर्मी दिखाते हुए पेशाब किया। आरजे ने भी मौके पर तंज कसा। उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए चिल्लाया कि, चाचा ये मूत्रालय नहीं मंत्रालय है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है। अब यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और लोग इसके कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
कमेंट में मजे ले रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- चाचा को जार से लगी थी, फिर क्या मूत्रालय और क्या मंत्रालय, कुछ नहीं दिखता। दूसरे यूजर ने कमेंट किया- नाम और काम में उन्नीस-बीस का ही तो फर्क है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बड़े बड़े शहरों में छोटी छोटी गलतियां होती रहती हैं। कोई कह रहा है कि, शायद मंत्रालय की नई पॉलिसी टेस्ट कर रहा था।
Kangana का विक्रमादित्य पर निशाना, कहा- हर दिन गाली देते हैं, मैं मिस्टर इंडिया नहीं