फ्लाइट से जाने से पहले आम लोग 100 बार सोचते हैं। मगर दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जिसने अबतक 4 करोड़ किलोमीटर सिर्फ और सिर्फ फ्लाइट से ही घूम लिया है। इतना ही नहीं ये शख्स अकेले तो फ्लाइट से सफर करता ही है लेकिन ये अबतक अपने वाइफ को भी 120 से ज्यादा बार हनीमून पर ले जा चुका है और वो भी मुफ्त में।
जी हां 4 करोड़ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भी इस शख्स का रूकने का कोई प्लॉन नहीं है। ये शख्स अपनी पूरी लाइफ में फ्लाइट से इसी तरह सफर करना चाहता है। जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया में अब तक किसी भी इंसान ने फ्लाइट में इतना सफर नहीं किया है और ये दुनिया का पहला शख्स है जिसने फ्लाइट से इतना सफर किया है लेकिन ये सब हुआ कैसे? आइए जानते हैं।
दरअसल, अमेरिका के रहने वाले 69 साल के टॉम स्टुकर ने साल 1990 में यूनाइटेड एयरलाइंस का एक पास खरीदा था। उस समय उसकी कीमत 290 हजार डॉलर यानी आज की कीमत के हिसाब से तकरीबन 2.37 करोड़ रुपये थी। ये स्वकर्णिम टिकट था क्यों कि कंपनी ने तय किया था कि जो भी इस पास को खरीदेगा वो एयरलाइंस की किसी भी उड़ान में आजीवन मुफ्त में सफर करेगा।
इसी पास के दम पर आजतक टॉम फ्री में फ्लाइट का सफर कर रहे हैं। उन्हें हमेशा अपनी पसंदीदा सीट 1बी मिलती है, जिस पर बैठकर वो 230 लाख मील की हवाई यात्रा का मजा ले चुके हैं। इस एक पास ने टॉम की चांदी कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पास में और भी बहुत कुछ था। टॉम चाहते तो इस सीट को बेच सकते थे। उससे पैसे कमा सकते थे, या फिर नीलामी कर सकते थे।
इतना ही नहीं, इस पास की वजह से दुनियाभर के शानदार होटलों में रहने, हाईएंड रेस्टोैरेंट में स्पेाशल फूड खाने और घूमने का खर्च भी एयरलाइंस को ही उठाना था। तब से टॉम लगातार सफर किए जा रहे हैं, एक बार तो वो नेवार्क से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने के बाद लगातार 12 दिनों तक बिना बिस्तर पर सोए रहे। उसके बाद बैंकॉक से दुबई और वापस दुबई से बैंकॉक की यात्रा की।
बता दें कि स्टुकर अपने असीमित यूनाइटेड पास का उपयोग करके 100 से अधिक देशों में गए हैं और यहां तक कि अपनी वाइफ को भी 120 से अधिक बार हनीमून पर ले जा चुके हैं। वो 300 से ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। स्टुकर को जेनेट जैक्सन, स्टीवन टायलर और बिल मुर्रे जैसी कुछ मशहूर हस्तियों के साथ बैठने का भी मौका मिल चुका है।
टॉम ने बताया कि वो यात्रा के लिए यात्रा करते हैं – काम या छुट्टी के लिए नहीं। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, अगर मैं एक वीक से ज्यादा समय कहीं रुक जाऊं तो लगता है कि मैं गलत कर रहा हूं। मुझे हवा में जाना चाहिए और मैं एक बार फिर चल देता हूं। 1990 में टॉम ने शायद उस पास को खरीदकर अपनी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला किया था।