इस शख्स ने मुफ्त में फ्लाइट से पूरा किया 4 करोड़ किलोमीटर का सफर, 120 बार वाइफ को लेकर गया हनीमून - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स ने मुफ्त में फ्लाइट से पूरा किया 4 करोड़ किलोमीटर का सफर, 120 बार वाइफ को लेकर गया हनीमून

क्या आप जानते है कि दुनिया में एक शख्स है जो मुफ्त में फ्लाइट से इतना सफर कर

फ्लाइट से जाने से पहले आम लोग 100 बार सोचते हैं। मगर दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जिसने अबतक 4 करोड़ किलोमीटर सिर्फ और सिर्फ फ्लाइट से ही घूम लिया है। इतना ही नहीं ये शख्स अकेले तो फ्लाइट से सफर करता ही है लेकिन ये अबतक अपने वाइफ को भी 120 से ज्यादा बार हनीमून पर ले जा चुका है और वो भी मुफ्त में।
1687843951 43111998 251293405581434 8847471674341687481 n
जी हां 4 करोड़ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भी इस शख्स का रूकने का कोई प्लॉन नहीं है। ये शख्स अपनी पूरी लाइफ में फ्लाइट से इसी तरह सफर करना चाहता है। जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया में अब तक किसी भी इंसान ने फ्लाइट में इतना सफर नहीं किया है और  ये दुनिया का पहला शख्स है जिसने फ्लाइट से इतना सफर किया है लेकिन ये सब हुआ कैसे? आइए जानते हैं।
1687843959 51256969 102559734164264 6103345846016877236 n
दरअसल, अमेरिका के रहने वाले 69 साल के टॉम स्टुकर ने साल 1990 में यूनाइटेड एयरलाइंस का एक पास खरीदा था। उस समय उसकी कीमत 290 हजार डॉलर यानी आज की कीमत के हिसाब से तकरीबन 2.37 करोड़ रुपये थी। ये स्वकर्णिम टिकट था क्यों कि कंपनी ने तय किया था कि जो भी इस पास को खरीदेगा वो एयरलाइंस की किसी भी उड़ान में आजीवन मुफ्त में सफर करेगा।
1687844126 273521851 1792816527574525 5582459160713915662 n
इसी पास के दम पर आजतक टॉम फ्री में फ्लाइट का सफर कर रहे हैं। उन्हें हमेशा अपनी पसंदीदा सीट 1बी मिलती है, जिस पर बैठकर वो 230 लाख मील की हवाई यात्रा का मजा ले चुके हैं। इस एक पास ने टॉम की चांदी कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पास में और भी बहुत कुछ था। टॉम चाहते तो इस सीट को बेच सकते थे। उससे पैसे कमा सकते थे, या फिर नीलामी कर सकते थे।
1687843985 91549375 640419420073574 1509718266493618397 n
इतना ही नहीं, इस पास की वजह से दुनियाभर के शानदार होटलों में रहने, हाईएंड रेस्टोैरेंट में स्पेाशल फूड खाने और घूमने का खर्च भी एयरलाइंस को ही उठाना था। तब से टॉम लगातार सफर किए जा रहे हैं, एक बार तो वो नेवार्क से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने के बाद लगातार 12 दिनों तक बिना बिस्तर पर सोए रहे। उसके बाद बैंकॉक से दुबई और वापस दुबई से बैंकॉक की यात्रा की। 
1687844001 19429295 182951148905370 264767721432940544 n
बता दें कि स्टुकर अपने असीमित यूनाइटेड पास का उपयोग करके 100 से अधिक देशों में गए हैं और यहां तक कि अपनी वाइफ को भी 120 से अधिक बार हनीमून पर ले जा चुके हैं। वो  300 से ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। स्टुकर को जेनेट जैक्सन, स्टीवन टायलर और बिल मुर्रे जैसी कुछ मशहूर हस्तियों के साथ बैठने का भी मौका मिल चुका है।
1687844009 19380114 113825369231881 3706025059496755200 n
टॉम ने बताया कि वो यात्रा के लिए यात्रा करते हैं – काम या छुट्टी के लिए नहीं। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, अगर मैं एक वीक से ज्यादा समय कहीं रुक जाऊं तो लगता है कि मैं गलत कर रहा हूं। मुझे हवा में जाना चाहिए और मैं एक बार फिर चल देता हूं। 1990 में टॉम ने शायद उस पास को खरीदकर अपनी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।