Food Experiment: “अरी मोरी मैया...” शख्स ने बनाए तरबूज के पराठे, फूड लवर्स में दहशत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Food Experiment: “अरी मोरी मैया…” शख्स ने बनाए तरबूज के पराठे, फूड लवर्स में दहशत

तरबूज पराठा: अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में शख्स ने तरबूज को पराठे का रूप देकर फूड लवर्स को चौंका दिया। तरबूज को तवे पर शहद के साथ सेंककर पराठे की शेप दी गई। इस अनोखे फूड एक्सपेरिमेंट ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

आजकल लोग फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर ऐसी चीजें बना दे रहे हैं कि देखकर जुबान से यही निकलेगा की “बाप रे बाप, ये कैसा एक्सपेरिमेंट।” अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कई सारी ऐसी वीडियोज देखीं होंगी (Food Experiment Video) जिनमें फूड एक्सपेरिमेंट के नाम पर ऐसी डिश बनाते हैं कि खाना तो दूर आप उसे देखना भी पसंद नहीं करेंगे। ये लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए खाने को इस तरह से टॉर्चर करते हैं कि आप भी देखकर अपना माथा पकड़ लेंगे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है हाल में वायरल हो रही एक वीडियो में। आपने आलू, प्याज, गोभी और सत्तू के पराठे तो खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी तरबूज के पराठे खाएं है? नहीं ना, खाएंगे भी कैसे ये तो सुनने में भी अजीब लग रहा है। मगर हाल की वायरल वीडियो में शख्स को तरबूज का पराठा बनाते देखा जा सकता है।

कैसे बनाया तरबूज का पराठा?

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तरबूज को गोल आकार में काटकर तावे पर रख देता है, फिर उसपर शहद लगाता है। इसके बाद मैदे की बनी पतली लेयर से उसे चारों तरफ से कवर कर देता है। अब वो बिल्कुल पराठे की शेप का बन जाता है। इसके बाद शख्स तेल की मदद से इसे सेंकता है। दोनों तरफ से बराबर का सेंकने के बाद पराठा तैयार हो जाता है। इसके बाद उसे काटकर दिखाता है। इस अनोखे फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Viral Video: मगरमच्छ के साथ रोमांटिक कपल डांस करते दिखा शख्स, वायरल हुआ वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @bhookk_official (instagram)

वायरल वीडियो को @bhookk_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अजीबोगरीब फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार आ गई है। यूजर्स इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पूरा पराठा समाज डरा हुआ है।” दूसरे ने लिखा, “तरबूज केस कर ने जा रहा है कि हमारे दोस्त को पराठे में दबा के मार दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।