एक पति, दो पत्नी फिर चौक पर हुई जमकर लड़ाई, कहानी सुन पुलिस आई, शख्स ने कहा.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक पति, दो पत्नी फिर चौक पर हुई जमकर लड़ाई, कहानी सुन पुलिस आई, शख्स ने कहा….

संदीप गुड़िया और पूजा दोनों को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन गुड़िया को यह बात नागवार गुजरी

आपने कई ऐसी कहानी सुनी होगी, जिसमे एक लड़की के पीछे दो या दो से अधिक लड़के हाथ धो कर पीछे पड़े हो। आज की खबर में भी कुछ इसी प्रकार का कहानी है बस यहाँ लड़की के जगह पर लकड़ा आ जाता है। मामला झारखंड के कोडरमा के झुमरी तिलैया का है, जहां के झंडा चौक नाम नामक जगह पर दो युवतियों एक ही लड़के को अपना पति बताया, जिससे उस जगह पर काफी हंगामा मच गया। हंगामा आगे बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। 
1687513643 untitled project 2023 06 23t151653.963
दरअसल जब झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर अचानक हंगामा मच गया, तो लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि दो महिलाएं सड़क पर क्यों लड़ रही थीं। तब जा कर सभी को पता लगा कि उन दोनों का पति एक ही है। वो दो महिलाएं आपस में यह कहते हुए झगड़ रही थीं कि यह मेरा है, इस पर मेरा अधिकार है। सड़क पर मामला बढ़ने पर लोगों ने पुलिस को हंगामे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे महिला और युवक को थाने ले गई.
1687513773 untitled project 2023 06 23t151922.018
झड़प की ये है वजह 
मारपीट करने वाली दोनों महिलाओं के पिता ने इस बारे में सफाई दी है। युवक के पिता बच्चू राम ने बताया कि 2015 में उनके बेटे संदीप राम ने डोमचांच निवासी गुड़िया देवी से प्रेम विवाह किया था और उनके तीन बच्चे हैं, लेकिन अब एक और महिला दावा कर रही है कि संदीप ने उससे शादी की है. दूसरी ओर, संदीप की पहली पत्नी गुड़िया ने कहा कि उसने परिवार और समाज के खिलाफ जाकर संदीप से शादी की और वे दोनों खुशी-खुशी रहने लगे।
1687513836 untitled project 2023 06 23t152031.661
दोनों को साथ रखना चाहता था शख्स 
संदीप मुंबई के एक होटल में कुक का काम करता है। तीन दिन पहले जब गुड़िया का पति मुंबई से लौटा तो पूजा को भी अपने साथ ले आया और गुड़िया से किसी भी तरह का रिश्ता होने से साफ इनकार कर दिया। संदीप गुड़िया और पूजा दोनों को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन गुड़िया को यह बात नागवार गुजरी और दोनों के बीच सड़क पर हंगामा हो गया। 
1687513874 untitled project 2023 06 23t152110.119
पति की इस हरकत से गुड़िया को गुस्सा आ गया और उसने झंडा चौक के भीड़भाड़ वाले इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया और जमकर ड्रामा हुआ .इसके बाद आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस तीनों को थाने ले गई और पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।