Forced Marriage Of BPSC Teacher: बिहार के पकड़ौआ विवाह का चलन है जिसमें दूल्हे को उठवाकर जबरन शादी करा दी जाती है। बिहार से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। जमुई के गिद्धौर में पदस्थापित बीपीएससी नियोजित शिक्षक को लड़की के घर वालों ने उठवाकर मंदिर में जबरन उसकी शादी करा दी। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।
कमरे में घुस आए 50 के करीब लोग
शिक्षक मुकेश ने बताया कि जब दरवाजा खोला तब करीब 15 की संख्या में लोग उसके कमरे में घुस आये और उसे पकड़ लिया। फिर सब लोग उसे खींचकर कमरे से बाहर ले आए. शिक्षक ने बताया कि कमरे से बाहर निकालने के बाद देखा कि करीब 50 की संख्या में लोग खड़े थे और सभी लोगों ने मिलकर उठा लिया और लेकर मंदिर चले आए. इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा बेहोश हो गए। शिक्षक ने बताया कि उनकी आंख खुली तो वह मंदिर के बीचो-बीच जमीन पर पड़ा हुआ था और किसी ने उनके आंखों पर पानी का छींटा मारा तब होश आया।
Another BPSC teacher’s forced to marriage in #Bihar,
the groom kept pleading ‘ki|| me but don’t get me married’ #MumbaiTransHarbourLink #Hanuman #RamMandirPranPratishta #AyodhyaSriRamTemple #PAKvsNZ #5DaysBanking #politicalwarjaishriram Hinduism #TejRan pic.twitter.com/UMF4QAyPks— Ishtiyaq Ahmed (@ishtiyaq876) January 13, 2024
Courtesy : ये वीडियो एक्स अकाउंट पर @ishtiyaq876 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
नहीं डाला है मांग में सिंदूर, फिर कैसे हो गई शादी
मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि लड़की की मांग में सिंदूर ही नहीं डाला है तो फिर शादी कैसे हो गई। उनका कहना है कि लड़की ने खुद अपनी मांग में सिंदूर डाल लिया और अपना हाथ उनके कपड़ों में पोंछ दिया। जिसके बाद लड़की दावा कर रही है कि शादी कर लिया है। फिर ये शादी कैसे हुई।
लड़की बोली- पहले से था प्रेम-प्रसंग
लड़की पूर्णिमा कुमारी ने यह दावा किया था कि उनका प्रेम-प्रसंग लड़के के साथ चल रहा था, मुकेश कुमार वर्मा का इस पर कहना है कि लड़की के परिजन और मेरे परिजन एक दूसरे के परिचित हैं और इसी कारण एक दूसरे को जानते हैं। उन्होंने प्रेम संबंध की बातों को एक सिरे से इन्कार कर दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।