रेस्टोरेंट में खाने का मजा ले रही थी महिला, तभी टेबल पर आ गिरा मरा हुआ चूहा, फोटो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेस्टोरेंट में खाने का मजा ले रही थी महिला, तभी टेबल पर आ गिरा मरा हुआ चूहा, फोटो वायरल

बेंगलुरु में फूड कोर्ट में स्नैक्स का लुत्फ उठा रही एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब

जब भी कोई बाहर किसी रेस्टोरेंट में खाने के लिए जाता है, तो वो सबसे पहले उस जगह की साफ-सफाई पर नजर डालता है। रेस्टोरेंट की सुविधाओं पर हर कोई ध्यान देता है क्योंकि हर किसी को अच्छी और साफ-सुथरी जगह पर ही खाना अच्छा लगता है। खाने के अलावा रेस्टोरेंट की साफ-सफाई सभी के लिए मेटर करती है। हालांकि रेस्टोरेंट में होने वाली अजीबोगरीब मामले आए दिन खबरों में बने रहते हैं।
1689673931 table manners
जरा सोचिए अगर आप किसी फूड कोर्ट में बैठकर अपने खाने या फिर स्नेक्स का मजा ले रहे हो। तभी अचानक से आपके टेबल पर मरा हुआ चूहा आ धमके तो आपको कैसा लगेगा। ऐसे हालातों में किसी भी डर से हालात खराब हो जाएगी। सबसे पहले तो आप चौंक जाएंगे और दूसरा आपका सारा मूड ही खराब हो जाएगा। ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु से सामने आई है।
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक महिला ने फूड कोर्ट में अपने साथ हुई एक हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताया है। दरअसल, बेंगलुरु में एक महिला एक फेमस फेमस फर्नीचर रिटेलर के फूड कोर्ट में स्नैक्स एंजॉय रही थी, तभी अचानक छत से एक मरा हुआ बड़ा सा चूहा उनकी टेबल पर जा गिरा। ट्विटर पर माया नाम की एक यूजर ने दो फोटो शेयर करते हुए इस बात का दावा किया है।
1689674073 screenshot 1
ट्विटर यूजर ने दो फोटो शेयर की है जिसमें खाने की प्लेट के आगे एक बड़ा सा मरा हुआ चूहा दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उस महिला ने घटना की बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘अंदाजा लगाएं कि फूड कोर्ट में हमारे खाने की मेज पर क्या गिरा।’ महिला ने आगे लिखा है, ‘हम खा रहे थे और छत से एक मरा चूहा हमारी टेबल पर आ गिरा। बेहद चौंकाने वाला पल था।’
1689674032 mouse
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये ट्वीट 16 जुलाई को शेयर किया गया था। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि इस पोस्ट पर उस फेमस कंपनी का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा। महिला के पोस्ट को तेजी से वायरल होते देख कंपनी की ओर से इस घटना के लिए महिला से माफी मांगी गई है।
1689674105 screenshot 2
ऑफिशियल ट्विटर पेज से महिला के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंपनी ने लिखा कि “इस अप्रिय घटना के लिए हम माफी मांगते हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं और सभी एहतियाती प्रयास करना सुनिश्चित कर रहे हैं। फूड सेफ्टी और हाइजीन हमारी टॉप प्रायोरिटी है। हम चाहते हैं कि हमारे कस्टमर को सबसे अच्छा अनुभव मिले।” महिला के पोस्ट को अबतक 74 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।