नए साल आने से पहले लोग ये आशा करते हैं कि आने वाला साल उनके लिए बेहतर रहे। इसलिए बहुत से लोग साल खत्म होने पर कुछ उपाय भी करते हैं। ये उपाय कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों को ठीक करने में बहुत कारगर हैं। आइए जानते हैं कि 2023 आने से पहले कौन से उपाय करें।
लोग नये साल का स्वागत अलग-अलग तरह से करते हैं। नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या टोटके करते हैं।
कुछ ही समय बाद नया साल शुरू हो जाएगा। जिस तरह सुबह की अच्छी शुरुआत से पूरा दिन अच्छा रहता है, ठीक उसी तरह साल का पहला दिन शुभ हो तो पूरा साल अच्छा हो सकता है।हर कोई नए साल में खुशहाली और तरक्की की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में अगर नए साल की शुरुआत में कुछ उपाय कर लिए जाएं तो पूरा साल शुभ हो जाएगा।
1 – नये साल के पहले दिन भगवान गणेश के पूजन में उन्हें मोदक और दूर्वा अर्पित करें और उन्हें लाल सिंदूर का टीका लगाए। ऐसा करने से आने वाले साल के सभी विघ्न और बाधाओं का नाश होगा और आपका सौभाग्य जागेगा।
2- नये साल के पहले दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर से सभी रोग-दोष दूर होते हैं। इसके साथ ही तुलसी के पेड़ की मिट्टी में सिक्का दबाने से घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है।
3 – नये साल शुरु होने से पहले तीन दिन लगातार गाय को हरा चारा खिलाएं। इस उपाय से नौकरी पेशा लोगों को तरक्की की राह मिलेगी।
4 – हो सके तो नये साल से पहले या नये साल के दिन गुप्त दान करें।
5 – अगर आप वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो करे ये उपाय। शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं । पर ध्यान रहे ये उपाय गुप्त रुप से करें।
6 -नये साल में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन श्री यंत्र की पूजा करें और इसे अपने पूजा घर या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने सें मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और घर में धन-संपदा का आगमन होगा।