एलियंस को लेकर किया गया बड़ा दावा, कहा गया यह बहुत पहले से धरती पर आते जा रहे हैं और… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एलियंस को लेकर किया गया बड़ा दावा, कहा गया यह बहुत पहले से धरती पर आते जा रहे हैं और…

एलियंस को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है जहाँ यूएफओ एक्सपर्ट का दावा सामने आया है जिसे सुनकर

एलियंस को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है जहाँ  यूएफओ एक्सपर्ट का दावा सामने आया है जिसे सुनकर आप  हैरान रह जाएंगे । आपने फिल्मों में और कहानियों में दूसरी दुनिया और एलियन के बारे में खूब सुना और देखा होगा. जैसे ही हम अपनी दुनिया से बाहर की बात करते हैं। लोगों में दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, इस पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि अगर इस पूरे ब्रह्मांड में एक पृथ्वी जैसा ग्रह है और उस पर कई तरह के जीव हैं, तो कहीं ना कहीं ऐसे ही और भी ग्रह होंगे और उन पर भी इंसान और जानवरों जैसे कई जीव होंगे।
एलियंस समुदाय इंसानों से बहुत ज्यादा आगे- यूएफओ एक्सपर्ट
हालांकि, वह हमसे कितना ज्यादा आधुनिक और विकसित हैं, इस बारे में भले ही हमें अभी तक कुछ नहीं पता है। हो सकता है कि वह हमसे ज्यादा विकसित हों या फिर हो सकता है कि वह हमसे ज्यादा बहुत ज्यादा पीछे चल रहे हों।लेकिन यूएफओ एक्सपर्ट मैल्कम रॉबिंस की माने तो कई एलियंस समुदाय हमसे बहुत ज्यादा आगे हैं और वह धरती पर आदि काल से आते रहे हैं।
1675675522 4568069 min
इंसान गुफाओं में रहते थे तबसे धरती पर आ रहे एलियंस
यूएफओ एक्सपर्ट मैल्कम रॉबिंस ने हाल ही में कहा कि एलियंस हमारी धरती पर आदिकाल से आ रहे हैं। एलियंस के पृथ्वी पर आने की शुरुआत उस दौर से है, जब इंसान गुफाओं में रहते थे। उनका कहना है कि एलियंस का पृथ्वी पर आना कोई शांतिपूर्ण एजेंडा नहीं हो सकता। हालांकि, अब पूरी दुनिया में मैल्कम के इस बात के बाद चर्चा होने लगी है कि क्या वाकई में एलियंस पृथ्वी के लिए खतरा बन सकते हैं। जो लोग मैल्कम रॉबिंस को नहीं जानते, आपको बता दें मैल्कम ने अब तक एलियंस और यूएफओ पर लगभग 10 किताबें लिखी हैं और यह पूरी दुनिया में इस मामले के एक्सपर्ट बताए जाते हैं।
1675675536 170207 aliens rhk 1646p
एलियंस और यूएफओ की मौजूदगी को नहीं मानती अमेरिकी सेना
अमेरिकी सेना जो दुनिया में किसी भी सेना से कई गुना ज्यादा ताकतवर और आधुनिक है, वह एलियंस और यूएफओ की मौजूदगी को नहीं मानती।उसका मानना है कि पृथ्वी पर अब तक इस तरह की कोई गतिविधि नहीं हुई है, जिसका संबंध यूएफओ से हो।साल 2021 में अमेरिकी सैन्य रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि अब तक जिन यूएफओ घटनाओं का जिक्र किया गया, वह सभी विदेशी गतिविधियों का भी हिस्सा हो सकती हैं, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
एलियंस से संबंधित कई जानकारियों को छुपा रही अमेरिकी सेना ?
अमेरिकी सेना और वहां के खुफिया विभाग पर इस तरह के कई आरोप पहले भी लग चुके हैं कि वह एलियंस से संबंधित कई जानकारियों को छुपा रही है। दरअसल, अमेरिका में कई ऐसी गुप्त जगहें हैं जहां किसी का भी जाना नहीं हो सकता।उस जगह पर सिर्फ कुछ चुने हुए ही लोग जाते हैं. ऐसी ही एक जगह है एरिया 51। इस जगह पर कोई भी नहीं जा सकता. यहां तक कि सेटेलाइट के माध्यम से भी आप यहां की तस्वीरें नहीं ले सकते।अब सवाल उठता है कि आखिरकार अमेरिका पूरी दुनिया से ऐसी कौन सी चीज छुपा रहा है, जिस पर से अगर पर्दा उठ गया तो पूरी दुनिया में हंगामा मच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।