अगर आपसे एक केले की कीमत पूछी जाए तो आप यही जवाब देंगे कि एक केले की कीमत 10 रुपए से ज्यादा की नहीं होगी। लेकिन हम आपको कहें कि एक केले की कीमत 85 लाख रुपए से भी ज्यादा की हो सकती है तो इस पर आप क्या कहेंगे? अब आप सोचेंगे कि एक केले की कीमत लाखों तो हम आपको बता दें कि यह सच में है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक केले की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक केेले की कलाकृति को डक्ट टेप के माध्यम से दीवार पर चिपकाया गया है। बता दें कि बीते बुधवार को इस केले की कलाकृति को मियामी बीच पर आर्ट बेसल ने 85.81 लाख में बेचा। इटली के जाने-माने कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने केले की इस कलाकृति को बनाया है। तील कलाकृति इससे पहले भी मौरिजियो बना चुके हैं और उसमें से दो बिक भी गए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sarah Cascone (@sarahecascone) on
इस मामले में पेरिस की आर्ट गैलरी के मालिक इमैनुएल पैरोटिन ने कहा, वैश्विक व्यापार केला है और यह ह्यूमर का भी प्रतीक है। कॉमेडियन का नाम केले की इस कलाकृति को दिया है। अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पैरोटिन ने कहा, इस केले के टुकड़े की कीमत बताती है कि हम किस तरह मूल्य तय करते हैं और किन वस्तुओं को महत्व देते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Perrotin Gallery (@galerieperrotin) on
इस पर पैरोटिन ने आगे कहा, कैटेलन अपने होटल के कमरे में लटकाने वाले किसी स्कल्पचर को बनाने की सोच रहे थे, जो उन्हें हमेशा प्रेरणा दें। उन्होंने पहले तांबे और तांबे के रंग से पेंट किए हुए केलों को तैयार किया। उसके बाद टेप लगाकर असली केले को प्रदर्शित कर दिया गया।
बता दें कि मियामी के एक ग्रोसरी स्टोर से केला खरीदा गया है जो इस कलाकृति में उपयोग हुआ है। डक्ट टेप के एक टुकड़े को इसमें लगाया गया। हालांकि विश्वसनीयता का एक सर्टिफिकेट केले की इस कलाकृति का है। केले की इस कलाकृति के साथ बताया गया है कि कितने दिनों में यह केला सड़ना शुरु होगा। सोने की टॉयलेट जिसे मौरिजियो कैटेलन ने ही बनाया था। पिछले दिनों 18 कैरेट का सोने का टॉयलेट खूब सर्खियों में छाया था।