25 साल के शख्स ने खाया 150 मोमोज और फिर कभी भी उठ पाया, मौत में सामने आई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

25 साल के शख्स ने खाया 150 मोमोज और फिर कभी भी उठ पाया, मौत में सामने आई वजह

एक युवक दोस्तों के साथ मोमोज लेने जाता है और एक-एक करके 150 मोमोज खा जाता है। मोमोज

हम सभी को मोमोज खाना बहुत पसंद है, लेकिन हर चीज़ संयम में सबसे अच्छा काम करती है। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जो इस बात को साबित करती है। जानकारी के मुताबिक़ बिहार के गोपालगंज जिले के सिहोरवा गांव का एक युवक अपने दोस्तों से शर्त लगाने के बाद गुरुवार की देर शाम सीवान जिले के ज्ञानी मोड़ के लिए निकला, वहां उन्होंने 150 मोमोज खाये। 
1689429858 frozen chicken momos
मोमोज खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा देखभाल के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया और फिर मृतक व्यक्ति का शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि थावे थाने के सिहोरवा गांव निवासी विशुन मांझी का 25 वर्षीय पुत्र विपीन कुमार पासवान सीवान जिले के ज्ञानी मोड़ पर मोबाइल फोन की दुकान चलाता था। 
उन्होंने एक बार सेल फोन की मरम्मत की थी। जब यह चल रहा था, कुछ दोस्त विपिन कुमार पासवान के पास गए और मोमोज खाने के बारे में शर्त लगाई। एक युवक दोस्तों के साथ मोमोज लेने जाता है और एक-एक करके 150 मोमोज खा जाता है। मोमोज खा लेने के बाद बाकी दोस्त चले गए। विपिन कुमार पासवान ने भी ऐसा ही किया और अपनी दुकान पर जाने से पहले मोमोज खाया, जहां अंततः उनकी मौत हो गई।
1689429895 untitled project (53)
विपिन कुमार पासवान को बेहोशी की हालत में देखने के बाद उनके परिवार वाले उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, इलाज के दौरान युवक की वहीं मौत हो गई। इस घटना से पिता को चिंता है कि उनके बेटे को जहर देकर मार दिया गया है। युवक की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को सीवान जिले के बड़हरिया ले आये। 
1689429920 remains of person
हालांकि सीवान जिले के बड़हरिया थाने की पुलिस ने घटना के लिए गोपालगंज को जिम्मेवार बताते हुए थावे को यहां भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसने बाद में उसे परिवार को सौंप दिया। थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार के अनुसार पुलिस पोस्टमार्टम के नतीजे का इंतजार कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।