महाराष्ट्र में सड़क किनारे मिले 90 कुत्‍तों की लाशें,हाथ-पैर बांधकर जंगल में फेंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में सड़क किनारे मिले 90 कुत्‍तों की लाशें,हाथ-पैर बांधकर जंगल में फेंका

हम सभी के आसपास कई सारे ऐसे उदाहरण सामने आते रहते हैं जो मानवता को शर्मसार करने के

हम सभी के आसपास कई सारे ऐसे उदाहरण सामने आते रहते हैं जो मानवता को शर्मसार करने के लिए बहुत है। हाल ही में महाराष्ट्र  से एक ऐसा दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जो क्रूरता को नई परिभाषा देता है। ये खबर कुछ ऐसी है जो आपको वाकई में परेशान कर सकती है। 
1568032848 stray dogs main 0
सोशल मीडिया पर कई सारी ऐसी फोटोज वायरल हो रही है जो उन लोगों का दिल तोड़ सकती है जिन्हें कुत्तों से बेइंतहा मोहब्बत है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में करीब 90 आवारा कुत्तों को जान से मारने का मामला सामने आया है। 
1568032880 street dog
इस बात की पुष्टि एक मीडिया एजेंसी ने की है। वैसे ये घटना किसी एक को नहीं बल्कि सभी को विचलित कर देने वाली है। सूत्रों के हवाले से 100 से ज्यादा कुत्तों को पांच अलग-अलग स्थानों पर मारकर ऐसे ही फेंक दिया गया है। उनमें से 90 कुत्ते मृत पाए गए हैं,जबकि कुछ जीवित भी पाए गए हैं। 
1568032900 stray dogs
जब शव के सडऩे से निकलने वाली दुर्गंध की वजह से ये मामला सामने आया। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस से संपर्क करने के बाद वन विभाग को सूचना दी। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने पाया कि कुछ कुत्ते जीवित थे जिन्हें अब रिहा कर दिया गया है। 
1568032964 telangana dogs
वन रक्षक द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर रविवार को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अधिकारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल जाने के बाद ही मौत के पीछे की सही वजह का मालूम हो सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।