ये असरदार जुगाड़ आपके इन 8 मुश्किल कामों को बना देंगे बेहद आसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये असरदार जुगाड़ आपके इन 8 मुश्किल कामों को बना देंगे बेहद आसान

इस भागदौड़ भारी जिंदगी में कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिनकी वजह से हमें अक्सर परेशान होना पड़ता है।

इस भागदौड़ भारी जिंदगी में कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिनकी वजह से हमें अक्सर परेशान होना पड़ता है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो ये मुसीबतें इस कदर बढ़ जाती हैं कि इनके चलते हमें टेलर मास्टरसेलेकर टेक्रिशियन के पास तक जाना पड़ता है। फिर फिजूल के पैसे भी खर्च होते हैं वो अलग। लेकिन जनाब अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे देसी असरदार जुगाड़ बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आपके रोजमर्रा में होने वाली परेशानियों से चुटकियों में छुटकारा मिल सकेगा। 
1.ये आसारदर जुगाड़ बार-बार नहीं फिसलने देगा आपकी पेंट की चैन।
2.आपका फोन एयरप्लेन मोड़ पर जल्दी से चार्ज हो जाएगा।
3.सूखे हुए टी-बैग्स को अगर आप जूतों में डाल देंगे तो इससे जूतों में आने वाली बदबू दूर होगी।
4.बोतल को जल्दी से ठंडा करने का आसान तरीका
कांच की बोतल को फ्रीज में रखने से पहले उसपर एक गीले कागज को लपेट दें। इसके बाद देखें गजब का कमाल कि बोतल कितनी जल्दी से ठंडी होती है।
5.रेजर के इस्तेमाल से आप अपनी जींस चमका सकते हैं।
6.अगर आपको भी अंडे का पीला हिस्सा निकालने में परेशानी होती है तो आप बोटल की सहायता से ऐसे निकाले पीला हिस्सा।
7.एक कटोरे की मदद से ऊपर दिखाए गए चित्र की तरह कीजिए। इस आसान ट्रिक से आपको पता चलेगा कि अंडा कितना पुराना है। जी हां चित्र में दिखाए गए तरीके को अपनाकर आप यह जान सकेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ पानी में अंडे डालने होंगे। 
8.एयरप्लेन मोड़ में खेलिए गेम,नहीं आएंगे बार-बार एड। 
1560505751 defendershield airplane mode emf protection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।