होटलवालों ने एक गिलास बियर के खेल पत्रकार से वसूले 72 लाख रुपये, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होटलवालों ने एक गिलास बियर के खेल पत्रकार से वसूले 72 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

ब्रिटेन के होटल में बियर के एक गिलास की किमत 72 लाख रुपए की है। अब आप कहेंगे

ब्रिटेन के होटल में बियर के एक गिलास की किमत 72 लाख रुपए की है। अब आप कहेंगे कि हम मजाक कर रहे हैं। इतनी मंहगी बियर नहीं आती है। हम आपको बता दें कि ऐसा हुआ है ब्रिटेन के मैनचेस्टर के एक होटल का मामला सामने आया है जहां एक खेल पत्रकार को एक गिलास बियर का बिल 72 लाख रुपए का दिया गया। 
1568033245 beer
दरअसल खेल पत्रकार होटल गया और उसने वहां जाकर उसने एक गिलास बियर का ऑर्डर किया जिसके बाद जब बिल आया तो उस बियर की किमत 72 लाख थी। 
ये है पूरा मामला
खेल पत्रकार पीटर लेयर ब्रिटेन एशेज टेस्ट सीरीज कवर करने के लिए गए हुए थे। ब्रिटेन के एक होटल में वह बियर अपने दोस्तों के साथ पी रहे थे। लगभग इसी बियर के उन्हें 72 लाख रुपए देने पड़ गए। 

इस बारे में उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, देखिए इस बियर को, ये इतिहास की सबसे महंगी बियर है। मैंने इसके लिए होटल को 99,983.64 डॉलर दिए हैं। भारत की करंसी के अनुसार इसकी किमत 71,65,977.60 रूपए है। 
ये गलती हुई
जब बिल आया तो उस समय पीटर ने चश्मा नहीं पहना हुआ था। होटल की महिला स्टाफ ने पीटर का बिल देखा तो उसके बारे में पीटर को बताया। 

क्या अब होगा?

1568033412 peter laor
जब पीटर को पता चला कि इतनी किमत एक बियर की गलती से ली गई है तो उन्होंने होटल के मैनेजर से संपर्क किया और उन्होंने उनका पूरा बिल ठीक करवायर। उसके बाद बियर की सही किमत काट ली गई बाकी के पैसे होटल प्रशासन ने कहा पीटर के बैंक में जल्छ आ जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।