Surat के एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surat के एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट

गुजरात के शहर सूरत से शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 7 लोगों ने सामूहिक आत्माहत्या कर ली है। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है क्योंकि इस घटना ने 2018 में हुए बुराड़ी मामले की डरावनी याद दिला दी जब एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी।

21yearold iit h student found dead in hostel room second suicide in three weeks mental pressure suspected

बता दें, सूरत के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर 7 लोग मृत पाए गए हैं। फर्नीचर व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्माहत्या की जबकि व्यापारी के माता-पिता, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत जहर खान से हुई है।

surat mass suicide

मालूम हो, पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक समस्याओं का जिक्र किया है। वहीं, सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है और हम कारण की पुष्टि कर रहे हैं।

gujarat vadodara swati society suicide case 1614782588

रिपोर्ट के मुताबिक, आत्‍महत्‍या की घटना का पता तब चला जब स्थानीय निवासी आज सुबह व्यापारी से संपर्क नहीं होने पर चिंतित हो गए। इलाके के निवासियों के अनुसार, सोलंकी ने लगभग 35 बढ़ई और मजदूरों को काम पर रखा था। वह काफी समय से वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे।

1200 675 19880085 thumbnail 16x9 suicide aspera
सिद्धेश्वर अपार्टमेंट ‘सांकेतिक तस्वीरें’

मजदूरों ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कीलेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद कर्मचारी खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। जहां उन्होंने देखा की 7 लोगों की लाशें थी।

navbharat times 104777188
सिद्धेश्वर अपार्टमेंट ‘सांकेतिक तस्वीरें’

डीसीपी राकेश बरोट ने कहा कि घर से बरामद सुसाइड नोट के अनुसार, परिवार ने किसी को पैसे उधार दिए थे और राशि वापस नहीं मिल पाने के कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे, जिसके कारण परिवार ने यह कदम उठाया है। वहीं, पुलिस परिवार की मौत का असली कारण पता करने के कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।