शहद के इन 6 बेमिसाल के फ़ायदों के बारे में जानकर आप भी चीनी खाना छोड़ देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहद के इन 6 बेमिसाल के फ़ायदों के बारे में जानकर आप भी चीनी खाना छोड़ देंगे

शहद एक नेचुरल स्वीटनर नहीं बल्कि एक गजब की औषधि भीहै। शहद के उपयोग से हम बहुत पहले

शहद एक नेचुरल स्वीटनर नहीं बल्कि एक गजब की औषधि भीहै। शहद के उपयोग से हम बहुत पहले से ही बीमारियों और घावों का इलाज करते आ रहे हैं। तो चालिए आज हम आपको बताने वाले हैं इस गुणकारी और स्वादिष्ट पदार्थ से होने वाले कुछ स्वास्थ्य लाभ के बारे में जिन्हें सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान। 
1563010051 shutterstock 589869611

1.पेट के छालों में करता है मदद

शहद का सेवन करने से पेट में होने वाले छालों की टेंशन नहीं लेनी पड़ती। एक सर्वे के मुताबिक शहद में पाए जाने वाले एंटीबायोटिक तत्व पेट संबंधी परेशानियों से निजात दिलाते हैं। 
1563010220 l honey

2.ऊर्जा बढ़ाए

शहद में कई प्रकार के रोगों से मुक्ति दिलाने की क्षमता होती है। शहद शरीर में ऊर्जा को भी बढ़ता है। 
1563010499 cf98d732 0b52 4a64 935a 6e6b968a0608

3.गले में खराश

शहद में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। जो गले के  संक्रमण को दूर करते हैं। गले की खराश और खांसी से होने वाले दर्द में भी ये राहत पहुंचाता है। 
1563010343 cfeaf940cd3ba3355c7f9ca5de1d73d3

4. शुगर पेशेंट्स के लिए फायदेमेंद

शहद में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शुगर के पीडि़त लोगों के लिए बहुत लाभदायक होता है। शहद को नियमित रूप से खाने से उच्च रक्त शर्करा की शिकायत खत्म होती है। 
1563010398 diabetes patients 1558127635

5.झुर्रियों को रखें दूर

शहर चेहरे के लिए एक नेचुरल मॉश्चराइचर का काम करता है। ये आपकी त्वचा की झुर्रियों को दूर करके उसे निखारने में आपकी मदद करता है। 
1563010418 tt 5ae96bcf8354f

6.वजन कंट्रोल

शहम में विटामिन ए,बी और सी पाया जाता है। इसमें वसा नहीं होती है। इसलिए यह अपका वजन घटाने में आपकी सहायता करता है। ये आपकी बॉडी से अतिरिक्त फैट का खात्मा कर देता है। 
1563010457 2017 7image 09 44 213628133weightloss ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।