घर में लग गई थी आग, खिड़की से खींचकर 5 साल के बच्चे ने ऐसे बचाई छोटी बहन की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर में लग गई थी आग, खिड़की से खींचकर 5 साल के बच्चे ने ऐसे बचाई छोटी बहन की जान

अक्सर देखा गया है जब भी अचानक से कही पर आग लगती है तो पैनिक अटैक ही सबसे

अक्सर देखा गया है जब भी अचानक से कही पर आग लगती है तो पैनिक अटैक ही सबसे पहले आता है। आग देखकर बड़े-बड़ों  के ही हाथ-पैर फूल जाते हैं तो सोचो बच्चों का क्या होता होगा। इसी बीच जॉर्जिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहा पर एक घर में आग लग गई थी और घर के 7 सदस्यों को 5 साल के बच्चे ने अपनी समझदारी से बचाया। 
1581855689 boy
जानें पूरा मामला
5 वर्षीय Noah Woods ने अपनी समझदारी से घर के 7 सदस्याें को आग से बचाया। जब आग लगी थी तब सब सो रहे थे। रात को Noah के बेडरूम में आग लग गई जिससे उनकी नींद खुल गई। कमरे से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था और वो खिड़की। 
1581855593 boy saves family from fire
कमरे में उनके साथ 2 साल की उनकी बहन भी सो रही थी। साथ ही एक डॉगी भी था। उन्होंने सबसे पहले घर से बाहर निकला और उसके बाद साथ वाले कमरे में उसके अंकल सो रहे थे उन्हें उठाया और वहां से बाहर निकाला। 
गहरी नींद में सब थे

जब घर में आग लगी तो सारे सदस्य ही गहरी नींद में थे। Noah ने सबको उठाया और आग से बचाया भी। हालांकि इस दौरान उसे कुछ छोटी चोटें भी लग गई। बता दें कि Noah की कहानी को Bartow County Fire Department ने फेसबुक पर पोस्ट किया। 
सम्मानित किया गया

फायर फाइटर्स डिपार्टमेंट की तरफ से Noah को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।