गढ़ा धन निकालने के नाम पर ठगी के 5 अारोपी धरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गढ़ा धन निकालने के नाम पर ठगी के 5 अारोपी धरे

NULL

सितारगंज : जमीन में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर युवक को ठगने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। ठगे जाने का अहसास होने पर युवक ने ही पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार इस्लामनगर के वार्ड तीन निवासी विक्की पुत्र मो. नदीम के पास नौसाद पुत्र साहबुदीन, मुस्तकीम पुत्र अहसान अली निवासी मेरठ, विरेश सोनी पुत्र मोतीलाल निवासी शाहजहांपुर, आरिफ पुत्र नीमातुल्ला निवासी तारीन तिकली शाहजहांपुर, नौसाद पुत्र रफीक निवासी सोनी कालोनी मेरठ पहुंचे।

बताया जाता है कि पांचों ने विक्की के घर पर गड़ा धन होने की बात कही। विक्की उनकी बातों में आ गया तो उन्होंने वहीं बैठ कर तंत्र मंत्र किया। इसके बाद घर के पीछे फावड़े से खुदाई कर चांदी के दो पुराने सिक्के निकाल कर उसे दिए। जब ठगों को लगा कि विक्की उनके झांसे में आ गया है तो उन्होंने और गढ़ा धन निकालने के लिए पूजा पाठ करने की बात कही व 25 हजार रुपए का खर्चा बताया। इस पर विक्की ने ठगों को तीन हजार रुपए दे दिए बाद में आरोपी बकाया रकम की मांग करने लगे। जिस पर विक्की को शक हुआ। उसने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

पुलिस ने जाल बिछाकर पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से चांदी के दो पुराने सिक्के बरामद हुए। साथ ही जिस वाहन से आरोपी पहंचे थे उसमें कांसे का मटका मिला जिसमें मिट्टी भरी हुई थी। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ठगो को पकड़ने वाली टीम में एसएसआइ बीएस बिष्ट, एसआइ शंकर रावत, जगदीश लोहनी, ज्योति शर्मा, दीपक जोशी आदि शामिल थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।