इंटर्न में 5 घंटे का काम और सैलरी 50,000 रुपये, शख्स ने इन्टर्व्यूअर से की ये मांग, अब पोस्ट हुआ Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटर्न में 5 घंटे का काम और सैलरी 50,000 रुपये, शख्स ने इन्टर्व्यूअर से की ये मांग, अब पोस्ट हुआ Viral

आप भी कही काम करते होंगे, तो दिन भर की मेहनत के बाद आपको महीने में सैलरी मिलती

आपके सामने भी आम जिंदगी में या सोशल मीडिया पर ऐसे कई कहानी या पोस्ट सामने आ जाते होंगे, जो शायद आपको हैरान कर दे। अब हाल ही में एक ऐसा ही किस्सा सभी जगहों पर काफी तेजी से वायरल ही रहा है। आप भी जब कही काम की तलाश में जाते होंगे, तो आपके से भी इन्टर्व्यूअर पूछता होगा कि आपकी सैलरी डिमांड कितनी है? तो आप सोच समझ कर एक कीमत बोलते होंगे। 
हर कोई यहीं करता है, लेकिन आपने कभी अपने सामने वाले इन्टर्व्यूअर से कोई ऐसी मांग की है, जो खुद आपको भी हैरान करे। एक ऐसा मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आप भी कही काम करते होंगे, तो दिन भर की मेहनत के बाद आपको महीने में सैलरी मिलती होगी। अब एक महिला ने अपने साथ हुए एक बात को सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हुए बताया। 
1689934964 viral twitter private government job debate 1689860427510 1689860427686
उन्होंने ने लिखा “मैं आज एक जेन जेड इंटर्न का साक्षात्कार ले रही थी और वह कहता है कि वह 5 घंटे से अधिक काम के साथ कार्य-जीवन संतुलन की तलाश में है। एमएनसी कल्चर पसंद नहीं है इसलिए स्टार्ट अप में काम करना चाहता हूं। साथ ही 40-50 हजार स्टाइपेंड भी चाहता है। भगवान काम के भविष्य को आशीर्वाद दें।”

यह मामला एक प्रशिक्षु का है, जिसने एक साक्षात्कार में यह स्पष्ट कर दिया कि वह प्रतिदिन पांच घंटे से अधिक काम नहीं करेगा और 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच सैलरी भी चाहता है। अब ये पोस्ट काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर लिखें जाने तक पोस्ट को 7 लाख से अधिक लोग देख चुके थे। 
पोस्ट के पढ़ने से लगता है कि शख्स अपने निजी जीवन को समय देना चाहता था। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई सारे यूजर ने अपने राय को भी इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।